घर और काम दोनों की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं महिला पुलिस अधिकारी

Women police officers perform the responsibility of both home and work very well
घर और काम दोनों की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं महिला पुलिस अधिकारी
सतना घर और काम दोनों की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं महिला पुलिस अधिकारी

डिजिटल डेस्क, सतना। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रीवा संभाग के एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने सतना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी कोई पीडि़ता थाने आकर महिला अधिकारी या कर्मचारी से अपनी समस्या बताती है तो उसकी बात संवेदनशीलता से सुनी जाती है और कार्रवाई भी तेजी से होती है। इससे समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि बन रही है। एडीजीपी ने घर और काम की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डीआईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी सुरेन्द्र जैन, चित्रकूट एसडीओपी प्रभा किरण किरो और हेडक्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा समेत महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। 
सराहनीय सेवा पर किया सम्मान:-
बैठक के बाद एडीजीपी श्री राव ने सराहनीय कार्यों के लिए महिला परामर्श केन्द्र की प्रभारी एएसआई सरस्वती मिश्रा, आरक्षक अंजलि दीक्षित, ओएम शाखा में कार्यरत आरक्षक विनीता मिश्रा, वारंट सेल में पदस्थ आरक्षक अनामिका द्विवेदी, जेसी शाखा में तैनात आरक्षक पूनम सिंह, कोलगवां थाने में सीएम हेल्पलाइन का काम देख रहीं आरक्षक मिथलेश रावत, सिविल लाइन थाने की प्रधान आरक्षक संध्या सिंह और रीडर शाखा में कार्यरत एएसआई रेखा मरावी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एडीजीपी ने डीएसपी एवं चित्रकूट सब डिवीजन की प्रभारी प्रभा किरण किरो के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने महिला थाने का भ्रमण कर स्वच्छता एवं दस्तावेजों के रख-रखाव की सराहना की।

Created On :   9 March 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story