महिला किसानों को दिया जाएगा आधुनिक तकनीक से खेती करने का प्रशिक्षण

Women farmers will be given training to do farming with modern technology
महिला किसानों को दिया जाएगा आधुनिक तकनीक से खेती करने का प्रशिक्षण
हरी झंडी दिखा शुभारंभ महिला किसानों को दिया जाएगा आधुनिक तकनीक से खेती करने का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, भंडारा। खेती व्यवसाय में आधुनिक तकनीक विकसित हो रही है। इस विकसित तकनिीक का उपयोग खेती में करने से अधिक दर्जेदार उत्पादन हो सकता है। खेती व्यवसाय में महिला किसानों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इसलिए महिलाओं को विविध तकनीक का ज्ञान देने हेतु भंडारा उपविभाग कृषि कार्यालय द्वारा महिला किसानों को पांच दिन का 14 से 18 तक फरवरी का अभ्यास दौरा आयोजित किए जाने की जानकारी उपविभाग कृषि अधिकारी मिलिंद लाड ने दी। वाहन को हरी झंडी दिखाकर विधायक राजू कारेमोरे महिला किसानों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। भंडारा तहसील कृषि कार्यालय परिसर में एकात्मिक विकास फलोत्पादन योजना अंतर्गत भंडारा उपविभाग के महिला किसानों के अभ्यास दौरे का वाहन रवाना हुआ। इस समय विधायक राजू कारेमोरे, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, भंडारा तहसील कृषि अधिकारी अविनाश कोटांगले, मोहाड़ी के शिवाजी मिरासे, पवनी के आदित्य घोगरे, तकनीकी अधिकारी शांतिलाल गायधने, कृषि अधिकारी योगेश राऊत, आत्मा के सतीश वैरागडे, मंडल कृषि अधिकारी कुलकर्णी, विजय हुमणे, कृषि सहायक गिरिधारी मलेवार, कृषि सहायक भोरे, राठोड, गोस्वामी, पडारे के साथ वंदना वैद्य व महिला किसान उपस्थित थे। आमदार राजू कारेमोरे ने अभ्यास दौरे को हरी झंडी दिखाै। इस समय आमदार राजूभाऊ कारेमोरे, आमदार नरेंद्र भोंडेकर ने महिला किसानों के अभ्यास दौरे का गौरव कर तकनीक आत्मसात करने का आह्वान किया। भंडारा तहसील कृषि अधिकारी अविनाश कोटांगले ने अभ्यास दौरा राहुरी, हिवरे बाजार, जलगांव, औरंगाबाद, शिर्डी के प्रगतिशील किसानों के खेत पर प्रत्यक्ष भेंट दी जाएगी।

Created On :   17 Feb 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story