शराब बिक्री से परेशान महिलाओं शराब अड्‌डे पर जा धमकीं, सड़वा शराब किया नष्ट

Women destroyed alcohol by going to liquor shop
शराब बिक्री से परेशान महिलाओं शराब अड्‌डे पर जा धमकीं, सड़वा शराब किया नष्ट
शराब बिक्री से परेशान महिलाओं शराब अड्‌डे पर जा धमकीं, सड़वा शराब किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  शराब बिक्री से त्रस्त महिलाओं ने शराब बिक्री खुद बंद करने के लिए कमर कसी और शराब अड्‌डे पर धावा बोलकर शराब नष्ट की।जिला मुख्यालय से सटे ग्राम दिभना की महिलाओं ने  पास ही के जंगल में शुरू शराब अड्डे पर धावा बोलकर करीब 75 किलो महुआ का सड़वा समेत 25 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। जिसके बाद महिलाओं ने गड़चिरोली पुलिस थाना में दस्तक देकर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिसके चलते गड़चिरोली पुलिस ने शराब विक्रेता राजेंद्र टिकले को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, 1 हजार 300  जनसंख्या वाले दिभना गांव में शराबबंदी दल का गठन कर गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया गया है। गांव के कुल  27 शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक सप्ताह पूर्व ही महिलाओं ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत  की थी। बावजूद इसके गांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री शुरू है, इससे संतप्त महिलाओं ने  जंगल परिसर में शुरू शराब अड्डे पर धावा बोला। महिलाओं का उग्र रूप देख शराब विक्रेताओं की नींद उड़ गई है।

शराब विक्रेता के घर के सामने किया ठिया आंदोलन  
 इसी तरह तहसील के जानमपल्ली गांव की महिलाओं ने गांव के ही एक शराब विक्रेता के घर के समक्ष तकरीबन ढाई घंटे तक ठिया आंदोलन किया। इस आंदोलन को देखते हुए संबंधित विक्रेता ने घर में रखी शराब को नष्ट करते हुए भविष्य में यह कार्य नहीं करने का भरोसा दिलाया । बता दें कि, गांव में कुल 3 शराब विक्रेता सक्रिय हैं। सभी विक्रेताओं को महिलाओं ने शराब की बिक्री बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी गांव निवासी राजन्ना दुर्गेश बंदी नामक शराब विक्रेता द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री किये जाने की जानकारी महिलाओं को मिली। जानकारी के मिलते ही महिलाओं ने विक्रेता के घर पहुंचकर करीब ढाई घंटे तक ठिया आंदोलन किया। आंदोलन के बाद महिलाओं ने इसकी सूचना आरसअल्ली पुलिस थाना को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गांव के तीनों शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। 

Created On :   20 Sept 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story