महिला की हत्या का मामला: आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस, हर पहलुओं से जांच कर रही पुलिस

Womans murder case: Police reached close to accused, police investigating from every aspect
महिला की हत्या का मामला: आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस, हर पहलुओं से जांच कर रही पुलिस
पुलिस थाना से 200 मीटर पर हुई थी वारदात, जेवरात चुराकर ले गए हत्यारे महिला की हत्या का मामला: आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस, हर पहलुओं से जांच कर रही पुलिस


डिजिटल डेस्क बालाघाट/रामपायली। तीन दिन पहले रामपायली थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हुई अंधे हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस आरोपियों के करीब तक पहुंचने की जानकारी सूत्रों से मिली है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में इंकार करते हुए अभी हर पहलुओं पर बारीकी से जांच करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि रामपायली नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-3 में निवासरत 56 वर्षीय हेमलता पटले की बीते हफ्ते शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की थी, जिसमें एक आरोपी ने हत्या करना कबूल लिया है। संभवत: आज बुधवार को पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। इसके अलावा इस मामले में 9 अगस्त, सोमवार को मृतका के बेडरूम से चोरी होने का खुलासा हुआ है। घटना के दिन प्रारंभिक जांच में सिर्फ हत्या होने की बात सामने आई थी, चोरी की नहीं। सोमवार को पुलिस टीम ने मृतका के परिजनों की मौजूदगी में जब बेडरूम में रखी लकड़ी की अलमारी खोली तो मृतका के गहने जिसमें सोने के झुमके, सोने की सवा तोले की चेन, बहू के चांदी की पायजेब, सोने की अंगूठी उक्त स्थान पर नहीं मिले। मृतका के बड़े पुत्र रविंद्र कुमार पटले (पटवारी) ने इनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए के आसपास बताई है।
अलमारी के ऊपर रखी थी चाबी-
अंधे हत्याकांड के साथ-साथ चोरी की वारदात में ये बात सामने आई है कि अलमारी के ताले की चाबी अलमारी के ही ऊपर रखी थी, जो अज्ञात हमलावरों के हाथ लग गई। जिसके बाद अज्ञातों ने ताला खोलकर अलमारी में रखे अन्य सामान को बिना अस्तव्यस्त किए गहने निकाले और दोबारा ताला लगाकर चाबी अलमारी के ऊपर रख दी। सोमवार को परिजनों की मांग पर पुलिस ने अलमारी को खोलकर देखा तो वहां रखे गहने गायब थे। इससे स्पष्ट हो चुका है कि इस अंधे कत्ल के मामले में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया है।
सिर पर मिले ढाई इंच तक गहरे घाव-
बीते हफ्ते शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हेमलता पति स्व. फत्तूलाल  पटले की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त मृतका घर पर अकेली थी। जानकारी के अनुसार, मृतका की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम में मृतका के सिर पर तीन से चार जगहों पर गहरे घाव मिले हैं। ये घाव आधे इंच से ढाई इंच तक गहरे हैं। इसके अलावा सिर में फ्रैक्चर होना भी बताया गया है।
बेनटेक्स के थे कंगन व टॉप्स-
घटना के बाद मृतका के हाथों में कंगन और कान के टॉप्स अपनी जगह पर मिले थे। अब ये बात सामने आई है कि मृतका के कंगन और टॉप्स बेनटेक्स के थे, जिन्हें अज्ञातों ने नहीं ले गए। जानकारी अनुसार, पुलिस तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के नेतृत्व में एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, टीआई अरुण सोलंकी, टीआई सुनील बनोलिया, एसआई योगेंद्र सिंह चौहान सहित पूरी टीम लगी है।
जल्द हो सकता है खुलासा-
अंधे हत्याकांड में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपियों के पतासाजी को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने मामले की जांच करने की बात कही। पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश में जुटी है।
स्टेरिंग लॉक होने से पिकअप पलटा, 12 घायल-
इधर, रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटंगटोला और रामपायली के बीच सोमवार को वाहन क्रमांक एमपी47-जी0819 टाटा कंपनी की मिनी पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार 18 में से चालक सहित 12 मजूदर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, धान का रोपाई कार्य करने के लिए महिला व पुरुष मजदूर पिछले तीन से चार दिनों से इसी वाहन से आ-जा रहे थे। सोमवार को रोपाई के लिए जाते समय पिकअप वाहन का स्टेरिंग लॉक हो गया, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामपायली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्रमिला मेश्राम, जयतुरा सेंद्रे, लोकेश सहारे, गीत मेश्राम की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Created On :   10 Aug 2021 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story