नवविवाहिता बोली मेरा पति नामर्द है, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Woman files fir against husband alleging impotency
नवविवाहिता बोली मेरा पति नामर्द है, पुलिस ने किया मामला दर्ज
नवविवाहिता बोली मेरा पति नामर्द है, पुलिस ने किया मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ऐसा बहुत कम सुनने में आता है कि कोई युवक नामर्द हो और वह किसी युवती से शादी कर ले और फिर उसका राज खुल जाये। ऐसा ही एक विरला  किस्म का मामला पाटन पुलिस के पास उस समय आया जब एक नवविवाहिता ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पति नामर्द है और उसके साथ ससुराल पक्ष ने धोखा किया है। उसने बदनामी के डर से किसी को यह बात नहीं बताई और वापस मायके लौट आई। मायके लौटते समय उसने यह भी कहा था कि वह अपना इलाज करा ले, लेकिन उसके पति ने इलाज भी नहीं कराया।

यह है पूरा मामला

इस मामले में नवविवाहिता आरती बदला हुआ नाम ने पुलिस को  शिकायत में जानकारी दी है कि उसकी शादी 13 मार्च 2019 को गोटेगाँव के ओपी लड़िया से हुई थी।  शादी होने तक भी किसी को जानकारी नहीं दी गई कि ओपी लड़िया नार्मद है। जब नवविवाहिता शादी के बाद ससुराल गई तो उसे पता चला कि उसका पति नार्मद है। उसने बदनामी के डर से किसी को यह बात नहीं बताई और वापस मायके लौट आई। मायके लौटते समय उसने यह भी कहा था कि वह अपना इलाज करा ले, लेकिन उसके पति ने इलाज भी नहीं कराया।

टूट गया सब्र का बांध

चार माह बाद जब ससुराल वाले आरती को लेने आए तो उसके सब्र का बाँध टूट गया और उसने अपने घरवालों को भी पति के नामर्द होने की बात उजागर कर दी। आरती के पिता का कहना था कि उनके साथ धोखा किया गया है। उन्होंने बड़ी धूमधाम से लड़की की शादी की थी, लेकिन ओपी लड़िया के परिजनों ने भी यह बात छुपाकर रखी थी।

मोबाइल पर बात हुई थी

आरती का कहना था कि उसकी ओपी लड़िया से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उसने कहा था कि वह इलाज करा रहा है,  लेकिन उसने इलाज नहीं कराया। इस मामले में पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर असंज्ञेय अपराध कायम किया है।

Created On :   31 July 2019 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story