जहर पीकर महिला की खुदकुशी का मामला

Woman commits suicide by drinking poison
जहर पीकर महिला की खुदकुशी का मामला
सतना जहर पीकर महिला की खुदकुशी का मामला

 डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना क्षेत्र के बरहाई गांव में नवविवाहिता के जहर पीकर खुदकुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेजी से प्रारंभिक जांच पूरी कर सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि 22 वर्षीय प्रीति पाल पति दिनेश की सास मुन्नी पाल और ससुर श्यामलाल पाल अपने बड़े बेटे और बहू समेत करीबी परिवारजनों की गाड़ी से 27 जनवरी की सुबह मैहर जा रहे थे। पहले तो प्रीति को भी चलने के लिए कहा गया, मगर अंतिम समय में ससुर ने उसे गाड़ी से उतार दिया। इसके बाद नवविवाहिता ने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ पानी में घोलकर पीने के साथ ही मोबाइल पर वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। उसने कुछ लोगों को यह क्लिप भेज भी दी थी। हालत बिगडऩे पर परिवार के लोग उसे मझगवां से जिला अस्पताल ले आए, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। 

मायके पक्ष ने लगाए थे आरोप:-
यह खबर मिलने पर बांदा जिले के उसौसी स्थित मायके से पिता रामप्रताप पाल और चाचा जगतराम भी सतना आ गए थे। दोनों लोगों ने शादी के बाद से ही सास-ससुर व जेठ-जेठानी के द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त करने एवं पति के बाहर काम करने के कारण खाने-पीने में भी कटौती करने का आरोप पुलिस के सामने लगाया था। 

प्रभारी एसडीओपी ने की जांच:-
घटना संज्ञान में आने पर एसपी धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार शाम को चित्रकूट की प्रभारी एसडीओपी प्रभा किरण किरो को जांच के लिए मौके पर भेज दिया था, जिन्होंने प्रारंभिक साक्ष्य जुटाने के साथ मायके पक्ष के बयान कलमबद्ध किए और रात में ही सास-ससुर समेत अन्य परिवारजन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498ए, 304बी, 34 तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। जांच में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है तो वहीं शीघ्र ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात भी पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।

Created On :   31 Jan 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story