- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर...
रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर महिला ने की 38 लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क दमोह । रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर एक फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसमें भोपाल निवासी एक महिला द्वारा कई लोगों से रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर 38 लाख रुपए की ठगी करते हुए उनसे राशि वसूल कर ली इस मामले में कोतवाली में पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भोपाल निवासी ममता रैकवार नामक एक महिला द्वारा कई लोगों से राशि की वसूली की लेकिन जब लंबे समय के उपरांत तक इन आवेदकों को किसी भी प्रकार के पत्र या नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं हुई तो उन्होंने इस मामले में महिला से सवाल उठाए तथा पैसों के वापस किए जाने की मांग की ।जिस पर महिला द्वारा लगातार ही आनाकानी करते हुए विवाद की स्थिति निर्मित की जाने लगी । इस पर इन आवेदकों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया ।राजेश चौरसिया ने बताया कि भोपाल निवासी ममता रैकवार द्वारा दमोह सहित अनेक जिलों के कई युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर काफी ठगी की है और रेलवे में तो लगभग 10 लोगों से 38 लाख रुपए की वसूली की जालसाजी की गई जिस पर यह कार्यवाही की गई है ।
Created On :   11 Sept 2019 3:13 PM IST