आगर-मालवा: वीवीपैट मशीन से वोटर जान सकेगा की उसने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उसी के खाते में दर्ज हुआ (विधानसभा उप निर्वाचन-2020)
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के मतदान 03 नवम्बर को होंगे। मतदान हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जायेगा। वीवीपैट मशीन के माध्यम वोटर के मन में अब कोई शंका नहीं रहेगी। वोटर जान सकेगा कि उसने जिस उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह का बटन दबाया है, उसका वोट उसी के खाते में दर्ज हुआ है या नहीं। जैसे ही वोटर अपना वोट बटन दबायेगा, वीवीपैट मशीन की विंडो पर यह दिखाई पडे़गा कि उसका मत किस चुनाव चिन्ह पर दर्ज हुआ है। वीवीपैट मशीन एक स्वतंत्र इकाई है, जो कि ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से जुड़ी रहेगी। जैसे ही वोटर अपना वोट कास्ट करेगा वह पारदर्शी विंडो जो कि वीवीपैट मशीन में लगी है, उससे वह 7 सेकंड तक देख सकेगा कि उसने किस अभ्यर्थी, किस चुनाव चिन्ह व किस क्रम में अपना मत दिया है। 7 सेकंड के बाद उक्त स्लिप ऑटोमैटिक कटकर मशीन के एक सीलबंद ड्राप बॉक्स में गिर जाएगी।
Created On :   3 Nov 2020 3:29 PM IST