मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 29 लोगो को उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 29 लोगो को उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 29 लोगो को उपचार के लिए 12 लाख 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सुनील कहार सुआखेड़ी को 25 हजार, नरेन्द्र कुमार करेरे पुरैनकलां को एक लाख, वचन कुमार गौर सिवनीमालवा को 1 लाख 80 हजार, बेबी आफ विनिता मर्सकोले शुक्करबाड़ा को 75 हजार, श्रीमती लक्ष्मीबाई गौस्वामी बघवाड़ा को 10 हजार, बृजमोहन केवट भीलपुरा होशंगाबाद को 25 हजार, सुश्री रियांशी कैथवास बनापुरा को 30 हजार, सेतोष कुमार पटेल मछेराकलां को 40 हजार, रोकेश लोवंशी बघवाड़ा को 25 हजार, श्रीमती नीलकमल उपाध्याय नंदरवाड़ा को 30 हजार, रमेश कुमार मालवीय इटारसी को 25 हजार, अमित कुमार सिंह होशंगाबाद को 35 हजार, राजा भैया सोहागपुर को 30 हजार, श्रीमती रिफत होशंगाबाद को 35 हजार, जीवनलाल बिछेले होशंगाबाद को 30 हजार, माया शर्मा सोहागपुर को 10 हजार, मेहमुद खान बाबई को 20 हजार, सैयाद जुल्फकार अली इटारसी को 25 हजार, प्रेमनारायण चौहान सेमरीहरचंद को एक लाख, श्रीमती राजकुमारी राठोर को 75 हजार, रामसिंह समौन 1 लाख, अभिषेक मालवीय बुंदाराकला को 25 हजार, श्रीमती हाजरा बी बाबई को 35 हजार, श्रीमती प्रेमलता रायकवार इटारसी को 25 हजार, आकाश बामने कान्द्राखेड़ी को 10 हजार, कुमारी कान्या थापक होशंगाबाद 15 हजार, विकास ठाकुर दहलवाड़ा को 35 हजार, बेबी आफ दमाड़े मेहरागाव को 20 हजार रूपए एवं श्रीमती क्षमा राजपूत रसूलिया होशंगाबाद को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की है।

Created On :   2 Sept 2020 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story