- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- होशंगाबाद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह...
होशंगाबाद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 24 लोगो को उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 24 लोगो को उपचार के लिए 11 लाख 90 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से श्रवण साहु निवासी रोहना एवं ओमप्रकाश मालवीय निवासी इटारसी को 1 लाख 50 हजार रूपए, जगदीश गिरी एवं गुलाब सिंह निवासी होशंगाबाद को 1-1 लाख, होशंगाबाद निवासी श्रीमती उर्मिला तिवारी को 80 हजार, श्रीमती श्यामा तिवारी को 75, इटारसी निवासी श्रीमती ननकीबाई पटेल, काजलखेड़ी के राजकुमार चौरे एवं बुधनी निवासी प्रीतम शर्मा को 50-50 हजार, ग्राम बीजनवाड़ा निवासी श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव को 40 हजार, होशंगाबाद निवासी श्रीमती सरोज शुक्ला को 35 हजार , डोलरिया की श्रीमती कृष्णाबाई , होशंगाबाद निवासी मुकेश राव, पिपरिया की बेबी आफ मोहिनी एवं सिवनीमालवा निवासी पूनमचंद्र गौर को 30-30 हजार, होशंगाबाद के जीवनसिंह तोमर, ग्राम समोन के माखन सिंह यादव को 25-25 हजार, ग्राम पाहनवर्री के हीरालाल कहार, इटारसी के संतोष चुटीले एवं सुरेश भलावी को 20-20 हजार, होशंगाबाद निवासी श्रीमती लता, मास्टर हसन शेख, श्रीमती संगीता, एवं इटारसी निवासी हरीबाई पटेल को 15-15 हजार तथा होशंगाबाद निवासी दीपसिंह ठाकुर को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की है।
Created On :   14 Aug 2020 4:15 PM IST