- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े हत्या के...
चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े हत्या के तार, 4 माह के बेटे को लेकर घर से निकली थी युवती
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती के वार्ड क्रमांक- 15 में संजय गुप्ता के मकान में रविवार की सुबह मिली लाश की गुत्थी को पुलिस सुलझाने के करीब पहुंच गई है। मृतिका की शिनाख्त सिटी कोतवाली के राजेन्द्र नगर गली नम्बर-13 निवासी कृष्णि चौधरी पति अविनाश चौधरी 22 वर्ष, के रूप में की गई है। वह 2 मार्च को एक शादी में वेटर का काम करने के लिए 4 माह के बेटे को लेकर निकली थी, तभी से उसकी कोई खबर नहीं मिली, लेकिन परिजनों ने तुरंत गुमशुदगी दर्ज कराने की बजाय 10 दिन तक अपने स्तर पर खोजबीन जारी रखी और निराशा हाथ लगने पर 11 मार्च को कोतवाली में शिकायत की। रविवार को जब क्षत-विक्षत लाश मिली तो पुलिस ने हाल-फिलहाल गायब हुई युवतियों और महिलाओं के रिकार्ड खंगालते हुए संदेह के आधार पर कृष्णि के पति समेत सास सियाबाई और ननद सुजाता को शिनाख्त के लिए बुलाया तो उन्होंने कपड़ों, चप्पल और चूड़ी से पहचान कर ली। परिजनों ने शव की सुपुर्दगी लेकर अंतिम संस्कार भी कर दिया। इससे पूर्व एसपी धर्मवीर सिंह ने सोमवार दोपहर को थाने पहुंचकर युवती के पति, सास और ननद से अलग-अलग पूछताछ कर बयान दर्ज किए।
बच्चे तक पहुंची टीम —-
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घर की तलाशी के दौरान एक सिमकार्ड भी मिला था, जिसका इस्तेमाल मृतिका कीपैड वाले मोबाइल पर करती थी। उक्त नम्बर की सीडीआर निकालने पर कुछ संदिग्ध फोन नम्बर मिले, जिनके सम्बंध में बारीकी से पड़ताल करते हुए अलग-अलग जगह से 2 महिलाओं और 2 पुरूषों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पता चला कि संजय का मकान किराये पर लेने वाले युवकों ने बच्चे का सौदा किया था, जिसे बाद में कटनी में बेच दिया गया। महिलाओं के बयान की तस्दीक कर एक टीम कटनी भेजी गई, जिसके द्वारा मासूम को दस्तयाब करने के साथ ही खरीदने वालों को भी पकड़ लिया गया। उक्त टीम देर रात सतना लौट आई। पकड़े गए 4 लोगों के जरिए मकान किराये पर लेने वाले युवकों की पहचान भी प्रमाणित कर ली गई है।
अलग-अलग जगह भेजी गईं टीमें —-
युवती की हत्या से लेकर बच्चे को बेचने की सनसनीखेज घटना में शामिल रहे अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम यूपी के साथ ही शहडोल, रीवा और कटनी रवाना की गई हैं। माना जा रहा है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। सभी के पकड़े जाने पर कई वारदातें खुल सकती हैं। मृत युवती को काम दिलाने के बहाने फंसाने और घर से निकलने के दिन ही हत्या करने के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं। इस मामले की पड़ताल में मदद के लिए एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बताया गया है कि युवती ने लगभग 5 वर्ष पूर्व माता-पिता के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, उसका पति सरलानगर की सीमेन्ट फैक्ट्री में पेंटिंग का काम करता है। पत्नी के गायब होने के बाद से वह सतना लौटकर उसकी तलाश में जुट गया था, मगर मौत की बात पता चलने पर भी युवती के मायके से कोई नहीं आया।
Created On :   15 March 2022 3:42 PM IST