- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल...
स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में विंटर कार्निवाल फेस्टिवल हुआ आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बाल उत्सव मनाने और छात्रों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में विंटर कार्निवाल फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने उत्साह से भाग लिया और रोचक गतिविधियां और मजेदार खेलो में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा छात्र छात्राओं द्वारा फूड स्टॉल भी लगाए गए, जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेष व्यंजन प्रस्तुत किए गए। विंटर कार्निवाल फेस्टिवल की खासियत यह थी कि इसका आयोजन छात्र और शिक्षकों ने मिलकर किया। कार्यक्रम मैं सांस्कृतिक गतिविधियों में सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, डांस, रैप सॉन्ग, लोक गीत, मधुर गीत, सूफी गीत, भजन आदि ने सबका दिल जीत लिया। विद्यार्थियों के समूह ने फन एक्टिविटी भी आयोजित की जिसमें तंबोला, शूट ट्रिक, पजल, सेल्फी प्वाइंट, मेहंदी कार्नर आदि विशेष रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. डीएस राघव (डायरेक्टर स्कोप एजुकेशन सोसायटी) द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में स्कूल की अनूठी पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के रचनात्मक आयोजन से ही बच्चे सर्वाधिक सीखते हैं और भविष्य के लिए खुद को तैयार करते हैं। कार्निवाल में आईसेक्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. संतोष चौबे और आईसेक्ट ग्रुप के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी तथा आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने शिरकत की। इस दौरान संतोष चौबे ने कहा कि कार्निवाल में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता के साथ-साथ उद्यमिता कौशल में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा आगे बढ़कर ऐसे आयोजन में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।
Created On :   27 Dec 2022 9:27 PM IST