पोस्टर स्पर्धा व विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता हुए पुरस्कृत

Winners of poster competition and science exhibition were rewarded
पोस्टर स्पर्धा व विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता हुए पुरस्कृत
राष्ट्रीय विज्ञान दिन पोस्टर स्पर्धा व विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता हुए पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शिवप्रसाद सदानंद जायस्वाल महाविद्यालय अर्जुनी मोरगांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिन मनाया गया। महाविद्यालय में विज्ञान पर आधारित पोस्टर व मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग बी.एस.सी. सेम 6 के विद्यार्थी भावेश निलकंठ उखरे ने मानव वन्यजीव संघर्ष इस विषय पर मॉडेल तैयार किया। उसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों ने भी विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। जिसका रिजल्ट 8 मार्च 2022 को रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें प्रथम क्रमांक भावेश उखरे, द्वितीय क्रमांक ऐश्वर्या कापगते को प्राप्त हुआ। पोस्टर स्पर्धा में प्रथम क्रमांक करिश्मा कुंभलवार ने प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजयी विद्यार्थियों को मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मार्गदर्शक शिक्षक डा. पालीवाल, डा. बागडकर, डा. डोंगरवार एवं अपने माता-पिता को दिया है।  

Created On :   10 March 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story