लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देंगे - फैसल खान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नफरत और हिंसा के खिलाफ उपवास पर बैठे खुदाई खिदमतगार नेता फैसल खान ने कहा कि नफरत के माहौल में भी वे मुहब्बत और अहिंसा से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उपवास के दूसरे दिन शुक्रवार को किसान नेता व पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज सिल्वा और पीस कार्यकर्त्ता इरफान पुलानी सहित कई युवा उपवास स्थल पहुंचे। सभी ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। बता दें कि देश में बने नफरत और हिंसा के वातावरण के खिलाफ खुदाई खिदमतगार के नेता फैसल खान और कृपाल सिंह मंडलोई अपने साथियों के साथ गुरूवार से राजधानी के ‘सबका घर’ में उपवास पर बैठे हैं। इस मौके पर श्री खान ने कहा कि हम नफरत और हिंसा के सामने मुहब्बत और अहिंसा से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और देश के सृंविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए वे जान की बाजी भी लगा देंगे। कृपाल सिंह मंडलोई ने कहा कि इस दौर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत और उनके अंतिम उपवास के संदेश को याद करना और भी जरूरी हो गया है। उन्होने कहा कि हम सबको प्रण लेने की जरूरत है कि हम किसी भी तरह की हिंसा और नफरत के काम में सहभागी नहीं होंगे।
Created On :   14 Jan 2022 7:55 PM IST