तीन दिन तक कुदरत को करीब से जानेंगे, राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव 18 से, 400 छात्र होंगे शामिल

Will know nature closely for three days, state level Mowgli Bal Utsav from 18, 400 students will be involved
तीन दिन तक कुदरत को करीब से जानेंगे, राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव 18 से, 400 छात्र होंगे शामिल
सिवनी तीन दिन तक कुदरत को करीब से जानेंगे, राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव 18 से, 400 छात्र होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में 18 से 20 नवंबर तक राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी जिलों से ४०० छात्र पहुंचेंगे। छात्रों के आने जाने और उनके रूकने आदि और कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने अधिकारियों की बैठक ली।  उन्होंने प्रतिभागियों और  शिक्षकों की सुविधाओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओ एवं टाइगर रिजर्व के आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

होंगी गतिविधियां

कलेक्टर ने प्रतिभागियों की आवगमन,ठहरने की व्यवस्था के साथ ही नेचर ट्रेल, जंगल सफारी के साथ ही अन्य गतिविधियों को लेकर वन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को माइक्रो  स्तर की प्लानिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिभागियों को ग्रुप में बांटकर गतिविधियां संचालित की जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति, कंट्रोल रूम के गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के ठहरने वाले स्थल की सुरक्षा को लेकर विद्युत एवं नगरपालिका के अधिकारियों फायर एवं विद्युत सेफ्टी का अवलोकन करने के निर्देश दिए। साथ ही कीटों एवं मच्छरों से बचाव के लिए फॅगिंग एवं दवाइयों के छिड़काव करने को कहा।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों से कहा कि खाद्य सामग्रियों के सेम्पलिंग की जाए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को एम्बूलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन को लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की नियुक्ति के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  पार्थ जैसवाल, एएसपी श्याम मरावी सहित पेंच टाइगर रिजर्व और शिक्षा के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   29 Oct 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story