बाघ और जंगली सुअर के हमले में एक की मौत - दूसरा घायल, सड़क हादसे में भी गई दो जाने
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। अलग अलग मामलों में जंगली जानवरों के हमले में एक युवक की जान चली गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आर्णी वनपरिक्षेत्र कार्यालय के तहत आनेवाले तेंडोली ग्राम के पास मंगलवार को एक 36 वर्षीय व्यक्ति की जंगली सुअर के हमले में मौत हो गई।घटना की जानकारी वनविभाग कार्यालय को देने पर संबंधित विभाग के अधिकारी - कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका- ए- वारदात का पंचनामा किया। शोकाकुल वातावरण में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तेंडोली ग्राम का संतोष सकरु राठोड (36) अपने परिजनों के साथ दाभडी के जंगल में साइकिल से लकड़ी लाने गया था। ग्राम से चार किमी दूरी पर कैनल के पास वनविभाग के कक्ष क्र 264 मे जंगली सुअर ने संतोष पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि संतोष के चिल्लाने पर साथ गये परिजन, साथियों ने उसे सुअर से जैसे-तैसे बचाया। घटना में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे गंभीर अवस्था में उसे आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी वनविभाग कार्यालय आर्णी को देते ही आर्णी वनपरिक्षेत्रधिकारी कार्यालय के वनपरिक्षेत्रधिकारी आर . बी. रोडगे ने घटना की जानकारी वरिष्ठों को दी। वनविभाग विपुल राठोड , के आर. बी . रोडगे, दाभडी बीट के वनक्षेत्र सहायक पी. बी. मोरे, वनरक्षक एम. के. जाधव आदि कर्मियों ने पंचनामा कर मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। शवविच्छेदन के बाद तेंडोली के श्मशान भूमि में शोकाकुल वातावरण में मृत संतोष का अंतिम संस्कार किया गया। संतोष के पीछे छह पुत्रियां व पत्नी है। घटना से गांव में शोकाकुल वातावरण बन गया है। बताया जाता है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और वन्यजीव भूख और पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकल रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी जंगली सुअर शहर की तरफ आ रहा था और संतोष का शिकार कर डाला। घटना से गांव में दहशत का वातावरण बना हुआ है लोग घरों से निकलने के लिए डरने लगे हैं।
बाघ के हमले में एक घायल
इसी प्रकार जिले की झरी जामणी तहसील अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम मुकुटबन के समीप दाभाडी के जंगल (कक्ष क्र.34) में दीवार के निर्माण कार्य में जुटे मजदूर दादाराव दंडाजे (44, पांढरवाणी) पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की बतायी जाती है।
यवतमाल में तीन तेज रफ्तार वाहनों में हुई टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे नेर-वटफली मार्ग पर स्थित दोडकी मोड़ पर हुआ। मृतकों में मोझर निवासी गजानन पद्माकर मोहरकर (38) तथा नेहा संजय सावंगेकर (40) शामिल हैं। यह दोनों अपनी कार से गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान आगे चल रही कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों कार को टक्कर मार दी।
Created On :   7 May 2019 4:42 PM IST