पत्नी के प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात हुई वारदात

Wifes lover strangled to death with knife, late night incident in civil line police station area
पत्नी के प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात हुई वारदात
पत्नी के प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात हुई वारदात



डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित प्रकाश कॉलोनी में शनिवार की देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर चाकू से दनादन वार किए और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को अपनी बेटी की तबियत खराब होने का झाँसा देकर भोपाल से जबलपुर बुलाया और स्टेशन पर उतरते ही कुछ ही देर में उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी लगने पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और महिला के बयान के आधार पर उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुख्य रेलवे स्टेशन के समीप स्थित प्रकाश कॉलोनी में देर रात युवक की हत्या की जानकारी लगने पर पहुँची पुलिस को गोरखपुर मांडवा टेंडर टू सामुदायिक भवन के पास रहने वाली श्रीमती नीतू जाटव ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2001 में राम प्रसाद जाटव के साथ हुई थी। उसकी दो बेटी व एक बेटा है। उसके पति राम प्रसाद को शक था कि उसके मोहल्ले में रहने वाले राजू गोंड ठाकुर उम्र 40 वर्ष से अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर रामप्रसाद अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। करीब 9 माह पहले पत्नी नीतू जाटव बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी राजू के साथ भाग गई थी। दोनों भोपाल में रह रहे थे। जानकारी लगने पर आरोपी राम प्रसाद ने अपनी पत्नी को बेटी की तबियत खराब होने का झाँसा देकर जबलपुर बुलाया था। यहाँ आने के बाद स्टेशन से बाहर निकलते ही योजनाबद्ध तरीके से एकांत स्थान पर ले जाकर राम प्रसाद ने राजू की हत्या कर दी। पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी राम प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे दिन करता रहा रैकी-
जाँच में पता चला कि आरोपी राम प्रसाद अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के जबलपुर आने की हर पल की खबर लेता रहा और पूरे दिन स्टेशन के आसपास रैकी कर हत्या करने की जगह सुनिश्चित की थी। देर रात वह प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पत्नी और उसके प्रेमी को लेने पहुँचा और दोनों को लेकर स्टेशन के बाहर पहुँचा। फिर कैरब्ज की ओर पैदल आकर पत्नी से कहा कि पुरानी प्रकाश कॉलोनी जहाँ पर वह पहले रहता था वहाँ उसकी बाइक खड़ी है उसे लेकर आता हूँ। वह अपने साथ राजू को भी ले गया और वहाँ उसकी हत्या कर दी।
पत्नी को लात मारकर भागा-
जाँच में पता चला है कि राम प्रसाद पुरानी प्रकाश कॉलोनी में राजू की हत्या करने के बाद बाइक लेकर आया तो उसकी पत्नी ने पूछा कि राजू कहाँ है इस पर उसने पत्नी से कहा कि उसका काम तमाम कर दिया है और पत्नी को जोरदार लात मारकर जमीन पर गिराया और बाइक लेकर भाग गया।
भाई के घर कठौंदा पहुँचा-
टीआई धीरज राज ने बताया कि वारदात की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा के निर्देश पर आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित कर उसके रिश्तेदारों के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान जानकारी लगी कि आरोपी राम प्रसाद का भाई कठौंदा में रहता है, पुलिस वहाँ पहुँची तो आरोपी अपने भाई के घर पर मिला जिसे गिरफ्तार किया गया। 

Created On :   25 April 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story