पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, साली गंभीर

Wife and sister-in-law attacked with ax, wife dead, sister-in-law serious
पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, साली गंभीर
पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, साली गंभीर

डिजिटल डेस्क ,छिंदवाड़ा। शहर के चंदनगांव से लगे ठाकरे ढाना फोकट नगर में रविवार सुबह एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। एक सिरफिरे पति ने चरित्र संदेह में गहरी नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद साथ वाले कमरे में सो रही साली पर भी कई वार कर दिए। पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं साली की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया।  घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

कोतवाली टीआई विनोद कुशवाह ने बताया कि रविवार सुबह लगभग पांच बजे फोकट नगर निवासी 30 वर्षीय माला प्रजापति घर में सो रही थी। इस दौरान पति कालीचरण प्रजापति ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से गहरे घाव लगने से माला की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही पप्पी उर्फ राधा पति बहादुर सिंह (32) पर कालीचरण ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। राधा के चेहरे, गर्दन और हाथ में गहरे घाव लगे है। गंभीर रुप से घायल राधा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में राधा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

चीख सुनकर कमरे में पहुंची तो बहन पर कर रहा था वार

मृतका माला की बड़ी बहन पुष्पा प्रजापति ने बताया कि तीनों बहनें फोकट नगर में एक ही घर में रहती है। रविवार सुबह जब वह सो कर उठी तो छोटी बहन माला का पति कालीचरण घर के सामने बैठा था। पूछने पर उसने कहा यूं ही बैठा हूं। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद माला की चीख सुनाई दी। जैसे ही वह माला के कमरे में पहुंची कालीचरण छोटी बहन माला पर कुल्हाड़ी से लगातार वार कर रहा था। दौड़कर उसने कालीचरण को पकड़ा, तो उसे धक्का देकर वह मंझली बहन राधा के कमरे में घुसा और उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। माला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं राधा की हालत गंभीर बनी हुई है। माला के चरित्र पर संदेह कर कालीचरण पहले भी उससे विवाद किया करता था।

कालीचरण से किया था दूसरा विवाह

परिजनों ने बताया कि माला के पहले पति शिवदयाल प्रजापति की छह साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। कालीचरण से माला का दूसरा विवाह कराया गया था। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। माला गुरैया सब्जी मंडी में काम करने जाती थी। इस वजह से वह उसके चरित्र पर संदेह किया करता था। इसके पहले भी कई बार उनके बीच में विवाद हो चुका है। माला की दो बेटियां व एक बेटा है।

परिवार कुछ समझ पाता जब तक आरोपी फरार

पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला होता देख पुष्पा की चीख सुनकर जब तक उसकी मां, भाई व परिवार के अन्य सदस्य उठ पाते तब तक आरोपी फरार हो चुका था। हत्या के बाद फरार आरोपी कालीचरण की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। टीआई विनोद कुशवाह का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Created On :   25 Aug 2019 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story