सर्वर ने साथ दिया तो 18 हजार लाड़लियाें के भर गए फाॅर्म
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा करने का सोमवार को दूसरा दिन था। शनिवार की तरह सोमवार को सर्वर ने परेशान नहीं किया जिसके चलते पूरे दिन में 18 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन जमा हो गए। इस प्रकार दो दिन में यह आँकड़ा 22 हजार को पार कर गया। यह अलग बात है कि भीषण गर्मी में महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। इस बीच कलेक्टर लगातार दौरा कर रहे हैं और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जा रहे शिविरों में सोमवार को 18 हजार 656 आवेदन ऑनलाइन रजिस्टर्ड किए गए। आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार 25 मार्च को 3 हजार 605 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया था। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सोमवार की शाम 8 बजे तक दो दिन में कुल दर्ज हुए आवेदनों में से नगर निगम जबलपुर में 4,038, जपं मझौली में 3819, पाटन में 3042, कुंडम में 2294, सिहोरा में 2180, जबलपुर में 2105, पनागर में 1520, शहपुरा में 1247, नपा सिहोरा में 663, नप बरेला में 303, कटंगी में 271, मझौली में 266, पाटन में 180, भेड़ाघाट में 132, जबलपुर कैंट क्षेत्र में 92, नगर परिषद शहपुरा में 85 तथा नगर पालिका पनागर में 24 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए।
प्राथमिकता से करें कार्य
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने सोमवार को शहपुरा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना सरकार की प्राथमिकता की योजना है अत: इस दिशा में तेजी से कार्य हो। नगर निगम की नोडल अधिकारी शिवांगी महाजन द्वारा वार्डों में आयोजित ऑनलाइन फाॅर्म भरवाने शिविरों का निरीक्षण किया गया।
Created On :   28 March 2023 3:29 PM IST