- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- गेहूं का उपार्जन आज से होगा...
गेहूं का उपार्जन आज से होगा प्रारंभ, 42 केन्द्रों में होगी खऱीदी
डिजिटल डेस्क सीधी। जिलों में 15 अप्रैल से रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि आपको भेजे गए एसएमएस में दी गई तिथि एवं समय पर ही अपना गेहूं लेकर खरीदी केंद्र पर आयें। कोरोना संकट से निपटने के लिए सभी किसान भाई धैर्य रखें और सहयोग करें। यदि कोई किसान निर्धारित तिथि या समय पर खऱीदी केन्द्र में नहीं पहुँच पाता है, तो वह चिंता नहीं करे उन्हें दुबारा अवसर दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि 15 अप्रैल से जिले में रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जिले में सोशल डिस्टैंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए खऱीदी केन्द्रों की संख्या को बढ़ाकर 42 कर दिया गया है। किसान भाई किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करें, सभी पंजीकृत कृषकों से उपार्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएमएस प्राप्त होने पर ही किसान निर्धारित समय एवं तिथि पर उपार्जन केंद्र आयें। कलेक्टर श्री चौधरी ने कृषकों से अपील की है कि उपार्जन केंद्र में अनावश्यक भीड़ नहीं लगायें। केन्द्रों में सोशल डिस्टैंसिंग के मानकों का पालन करें। किसान भाई खरीदी केंद्रों पर फेस मास्क अथवा चेहरे पर गमछा या रुमाल बांधकर अवश्य आएं। अपने हाथों को नियमित अंतराल में साबुन या सेनेटाईजऱ से अवश्य धोयें।कलेक्टर श्री चौधरी ने समस्त उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का हो अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केवल एसएमएस प्राप्त किसानो से ही खऱीदी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखें। लापरवाही एवं उदासीनता पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।विगत वर्षों में 36 खऱीदी केंद्रों के माध्यम से उपार्जन का कार्य किया जाता था, इस वर्ष सोशल डिस्टैंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए खऱीदी केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 42 कर दिया गया है।
Created On :   15 April 2020 3:36 PM IST