- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा नेता को पाकिस्तान से आ रहे...
भाजपा नेता को पाकिस्तान से आ रहे WhatsApp कॉल, एक महिला लगाती है जिंदाबाद का नारा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राज पुरोहित ने पाकिस्तान से बार बार आ रहे WhatsApp कॉल को लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुरोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें सोमवार से मंगलवार के बीच 25 से ज्यादा व्हाट्सएप कॉल किए गए। फोन करने वाली एक महिला फोन उठाने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाती है। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दी गई अपनी लिखित शिकायत में पुरोहित ने बताया की फोन करने वाली महिला की पृष्ठभूमि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न, पाकिस्तानी झंडा, मस्जिद, अवास भट्ट की तस्वीर दिखती है। इसके अलावा पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी तस्वीर लगी होती है, जिसमें उन्हें ड्रैकुला की तरह दिखाया गया है और उस पर कश्मीर जिंदाबाद के नारे लिखे हैं। पुरोहित के मुताबिक ऐसा लगता है कि फोन करने वाली महिला उनसे बातचीत और दोस्ती करना चाहती है। इसके अलावा बैकग्राउंड में एक कार भी नजर आती है जिस पर उर्दू में कुछ लिखा होता है।
पुरोहित के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल करने के लिए 92-326086138 नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें पहला फोन सोमवार रात साढ़े 11 बजे के करीब आया और फिर मंगलवार दोपहर 1 बजकर 7 मिनट तक इसका सिलसिला चलता रहा।पुरोहित ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की जाए साथ ही उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए। हालांकि मामले में संपर्क करने पर मरीन ड्राइव के सीनियर इंस्पेक्टर मृत्युंजय हीरेमठ ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है।
Created On :   12 Aug 2020 5:17 PM IST