केदार बोले - जिम्मेदार नागरिक बनकर कर्तव्य निभाएं युवा

Welcome to cycle rally : Kedar said - youth should do duty by becoming a responsible citizen
केदार बोले - जिम्मेदार नागरिक बनकर कर्तव्य निभाएं युवा
साइकिल रैली का स्वागत केदार बोले - जिम्मेदार नागरिक बनकर कर्तव्य निभाएं युवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वतंत्रता संग्राम में कई लोगों को प्राणों की आहुति देनी पड़ी। कई पीढ़ियों को त्याग करना पड़ा। यह बलिदान आज की युवा पीढ़ी को स्मरण रहे, इसलिए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनकर कर्तव्य निभाने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। यह आह्वान पशुसंवर्धन दुग्ध विकास व्यवसाय क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने किया। वे बुधवार को हिंगना स्थित केंद्रीय आरक्षी पुलिस दल के सीआरपीएफ परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्रालय की ओर से अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

देश की अखंडता व एकता का संदेश देना रैली का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक प्रशांत जांभुलकर, कमांडेंट सुभाष चंद्र, संतोष मिश्रा,  कमांडेंट करुणा राय,  जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  सीआरपीएफ की ओर से कन्याकुमारी से राजघाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। रैली की शुरुआत 22 अगस्त को कन्याकुमारी से हो चुकी है। बुधवार को साइकिल रैली नागपुर पहुंची। हैदराबाद से तकरीबन 580 किलोमीटर की दूरी तय 30 साइकिलस्टों की रैली का हिंगना सीआरपीएफ कैंप में  मंत्री सुनील केदार के हाथों स्वागत किया गया।

रैली में शामिल अपंग व महिला साइकिलस्टों की सराहना की। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वराज्य गर्जना ढोल-ताशा पथक ने शानदार  प्रस्तुति दी। नेहरू युवा केंद्र की ओर से देशभक्ति गीतों पर  आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य पेश किए। 

 

Created On :   16 Sept 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story