हम करेंगे अवैध काम, जो करते बने कर लोÓ अनूपपुर जिले की रेत खदानों पर दिखा सत्ता का रुआब 

We will do illegal work, do whatever you want to do, and show power to the sand mines
हम करेंगे अवैध काम, जो करते बने कर लोÓ अनूपपुर जिले की रेत खदानों पर दिखा सत्ता का रुआब 
हम करेंगे अवैध काम, जो करते बने कर लोÓ अनूपपुर जिले की रेत खदानों पर दिखा सत्ता का रुआब 

डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों के तहत बारिश के दौरान (30 सितंबर तक) रेत का उत्खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। लेकिन इस नियम की किस तरह पूरे संभाग में धज्जियां उड़ रही हैं, इसकी बानगी सोमवार देर शाम वायरल हुए एक वीडियो में सामने आई। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि अनूपपुर जिले के कोतमा अंतर्गत केवई नदी के चंगेरी घाट से ट्रैक्टर ट्रॉली पर अवैध रेत ले जाई जा रही है। रेत खदान के चौकीदार ने रेत को अवैध बताते हुए रोकने की कोशिश की तो कुछ लोग उसे खुली चुनौती देने लगे। 
चौकीदार से कहा जा रहा है कि "हम करेंगे अवैध काम, जो करते बने कर लो। Ó जानकारों का कहना है कि खुली चुनौती दे रहे ये लोग जिला भाजपा के कद्दावर नेता हैं। वीडियो वायरल होते ही राजधानी तक हड़कम्प मच गया है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जहां एसडीएम (कोतमा) ने जांच व कार्रवाई के संकेत दिए हैं, वहीं जिला खनिज अधिकारी ने कहा कि संबंधितों पर अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला पंजीबद्ध किया जाएगा।
जैसा वायरल वीडियो में दिख रहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रात का दृश्य दिख रहा है, जिसमें केवई नदी के समीप खदान में रेत खदानों का ठेका लेने वाली के.जी डेवलपर्स का चौकीदार एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करता है। तभी भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक मनीष गोयनका तथा उनके साथी पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन और सरकारी शिक्षक प्रधानाध्यापक दीपक तिवारी मौके पर पहुंचते हैं। वे चौकीदार को धमकाते हुए उससे पर्ची (टीपी) मांगते हैं। चौकीदार द्वारा पर्ची नहीं होने की बात कहने पर तीनों उसे धमकाते हैं कि बिना वजह गाड़ी रोकने पर उसके विरुद्ध धारा 341 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करा दिया जाएगा। दीपक तिवारी और मनीष गोयनका चौकीदार को धमकाते हुए कह रहे हैं कि "हां हम अवैध खनन कराते हैं और आगे भी करेंगे, तुमको जो बन पड़े वह कर लो। Ó उन्होंने सत्ता की धौस भी दी। देर रात तक चले विवाद के बाद वे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाते हैं।
भाजपा ने जताई अनभिज्ञता
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई है। प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि मैं अभी कोरोना संक्रमित हूं और हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यहां से निकलने के बाद मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो चल रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे अभी वीडियो नहीं मिला है, अगर मिलता है तो वरिष्ठ पदाधिकारियों के पास भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन ने जरूर यह कहा कि इस तरह की लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस बोली- कार्रवाई हो
कांगे्रस ने इसे कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बताया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुभाष गुप्ता ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा नेता दादागिरी पर उतारू हो गए हैं। जिस तरह की भाषा का इस्तेेमाल वायरल वीडियो में किया जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि इनको भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है और उनकी शह पर ही यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेत का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, उसके बाद भी सत्ता का डर दिखाकर अवैध कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आए बचाव की मुद्रा में
वीडियो वायरल होते ही रेत के खेल में शामिल इस पदाधिकारी के बूते पार्टी जिला अध्यक्ष का पद पाने वाले बृजेश गौतम ने यह कहते हुए हाथ झाड़ लिए कि किसी भी प्रकार के वैध व अवैध उत्खनन से सत्ता या संगठन का कोई लेना देना नहीं है। अगर अवैध उत्खनन हो रहा है और इस तरह का कोई वीडियो सामने आया है तो प्रशासन कार्रवाई करे। दूसरी ओर मनीष गोयनका खुद की जरूरत के लिए अपने साथी दीपेश जैन और दीपक तिवारी के साथ रेत लेने आधी रात को केवई नदी के चंगेरी घाट पहुंचना बताते हैं। वे कहते हैं कि हमने तो केवल पर्ची मांगी थी लेकिन वहां मौजूद ठेकेदार के लोगों ने पर्ची न देते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। वायरल हुए वीडियो में उनके द्वारा किए जा रहे कमेंट्स के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बात किए बिना ही फोन काट दिया।
 

Created On :   5 Aug 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story