- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाना
- /
- ग्राम हनवतखेड़ के लिए पानी का टैंकर...
ग्राम हनवतखेड़ के लिए पानी का टैंकर मंजूर
By - Bhaskar Hindi |7 April 2022 1:08 PM IST
बुलढाणा ग्राम हनवतखेड़ के लिए पानी का टैंकर मंजूर
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. तहसील अंतर्गत ग्राम हनवतखेड़ के लिए पीने के पानी का एक टैंकर मंजूर किया गया है। हनवतखेड़ की जनसंख्या ४१० तथा पशुधन १३५ हैं। इस गांव को टैंकर द्वारा प्रतिदिन १३ हजार ३०० लीटर पानी की आपूर्ति जल किल्लत के निकषानुसार की जाएंगी। पशुधन समेत लगनेवाला पानी, अस्तित्व में स्थित सभी जल आपूर्ति के संसाधन / स्त्रोतो द्वारा मिलनेवाला पानी को ध्यान में रखकर टैंकर की खेप डाली जाएगी। टैंकर से आपूर्ति किए जानेवाला पानी शुध्द करने के पश्चात ही गांव के नागरिकों को वितरित किया जाए, एेसी सूचना उपविभागीय अधिकारी, बुलढाणा ने दी है।
Created On :   7 April 2022 6:36 PM IST
Next Story