भारी बरसात से मुंबई में जगह-जगह जल जमाव, कोंकण में अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी बारिश  

Water logging in Mumbai due to heavy rains, rains will continue in Konkan for the next five days
भारी बरसात से मुंबई में जगह-जगह जल जमाव, कोंकण में अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी बारिश  
झमाझम भारी बरसात से मुंबई में जगह-जगह जल जमाव, कोंकण में अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी बारिश  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे इंतजार के बाद मुंबई में लगातार दूसरे दिन तेज बरसात हुई। इससे लंबे समय से तेज बरसात का इंतजार कर रहे मुंबईकरों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन दूसरी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 24 घंटों में 228 मिलीमीटर जबकि उपनगर सांताक्रूज में 176 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसके चलते कई निचले इलाकों में जलजमाव के साथ ट्रैफिक जाम की भी समस्या हुई। अंधेरी सबवे में करीब चार फुट पानी भर गया और आसपास की सड़कें पानी में डूबी नजर आईं। कुछ निचले इलाकों के घरों में भी पानी भर गया। एंटॉपहिल और सायन के कुछ निचले इलाकों की इमारतों में जलजमाव के चलते बिजली भी काटनी पड़ी। घाटकोपर, मुलुंड, विक्रोली के भी कुछ निचले इलाकों में एहतियातन बिजली काटी गई। जलजमाव के चलते सायन और चेंबुर इलाकों में बेस्ट बसों के मार्ग बदलने पड़े। लगातार हो रही बरसात का असर लोकल ट्रेन की सेवाओं पर भी हुआ और ट्रेने देरी से चलीं। दक्षिण मुंबई में लगातार हो रही बरसात के चलते गुरूवार देर रात मध्य रेल में भायखला से सायन के बीच कई इलाकों में रेल पटरियां पानी में डूब गई और दादर और लोअर परेल स्टेशनों के बीच सिग्नल फेल हो गया। जिसके चलते आम तौर पर करीब आधे घंटे में पूरा होने वाला छत्रपति शिवाजी महाराज और कुर्ला के बीच का सफर दो घंटे से ज्यादा का हो गया। मौसम वैज्ञानिक केएस होसलीकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अगले कुछ दिनों तक मुंबई और आसपास के जिलों में इसी तरह रुक रुककर तेज बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि कोकण में अगले पांच दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। इसके अलावा नागपुर, अमरावती, अकोला, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, वाशिम, बुलढाणा, वर्धा यवतमाल जिलों में भी छिटपुट बरसात हो सकती है। 

बीते साल के मुकाबले जून में कम हुई बारिश 

मुंबई में साल 2021 में जून महीने में 961 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी लेकिन इस साल मानसून की बेरुखी के चलते जून महीने में 467 मिलीमीटर बरसात हो सकी है। इसमें से भी ज्यादातर बरसात जून के आखिरी कुछ दिनों में हुई है। इससे पहले जून 2020 में भी महानगर में सिर्फ 340 मिलीमीटर बरसात ही दर्ज की गई थी।          

 

Created On :   1 July 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story