शोषगड्‌ढे तैयार करने से बढ़ेगा जलस्तर - डॉ. रहेले

Water level will increase due to preparation of ash pit - Dr. Rahele
शोषगड्‌ढे तैयार करने से बढ़ेगा जलस्तर - डॉ. रहेले
गोंदिया शोषगड्‌ढे तैयार करने से बढ़ेगा जलस्तर - डॉ. रहेले

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोर (गोंदिया)। वर्तमान में घरकुल निर्माण का प्रमाण काफी बढ़ गया है। निर्माणाकार्य की अनुमति देते समय बारिश के पानी का संग्रहण एवं शोषगड्ढे तैयार करने को अनिवार्य किया गया तो भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र में गोंदिया जिले का यह प्रोजेक्ट लाभदायी साबित हो सकता है। इस मांग को लेकर सरपंच डा. दीपक रहेले ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण, दुष्परिणाम, खेती व औद्योगीकरण के लिए होनेवाले पानी के उपयोग को ध्यान में रखते हुए आगामी समय में बड़े पैमाने पर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। मकान की छत का पानी जमीन में जाने से भूजल स्तर में बढ़ाेतरी होगी। वहीं शोषगड्ढे से भी लाभ मिलेगा। जिले में बड़े पैमाने पर मकान बनाने का काम शुरू है। घरकुल तैयार होने के बाद शौचालय होने पर ही अंतिम देयक मंजूर किया जाता है। इसी तर्ज पर बारिश के पानी का नियोजन व शोषगड्ढों की शर्त रखने पर एक नई संकल्पना से भूजल स्तर में बढ़ोतरी की जा सकती है। यह उपक्रम मनरेगा अंतर्गत होने से लाभार्थियों पर इसका बोझ भी नहीं बढ़ेगा।

Created On :   24 March 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story