डांगोर्ली घाट के जलापूर्ति केंद्र में घुसा पानी

Water entered the water supply center of Dangorli Ghat
डांगोर्ली घाट के जलापूर्ति केंद्र में घुसा पानी
गोंदिया डांगोर्ली घाट के जलापूर्ति केंद्र में घुसा पानी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के डांगोर्लीघाट स्थित महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग के जलापूर्ति केंद्र में बारिश का पानी घूस जाने से मंगलवार 16 अगस्त को सुबह से शहर की जलापूर्ति दिन भर ठप रही। बताया गया कि दो दिनों तक जलापूर्ति केंद्र अतिवृष्टि से घिर चुका था। केंद्र में पानी घूस जाने से जलापूर्ति सिस्टम को बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य हो चुकी है। लेकिन शहर में मंगलवार की सुबह नियमित जलापूर्ति नहीं होने से शहरी क्षेत्र के हजारों नल कनेक्शनधारकों को स्वच्छ पीने के पानी के लिए परेशान होना पडा है। ज्ञात हो कि नप के अधिवास क्षेत्र में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग व्दारा शासन की महत्वाकांक्षी जलापूर्ति योजना चलायी गयी है। इस योजना का लाभ 25 हजार से अधिक नल कनेक्शनधारक उठा रहे है। कनेक्शनधारकों को सुबह और शाम दो समय शुध्द जलापूर्ति की जाती है। मंगलवार 16 अगस्त को शहर की जलापूर्ति ठप नजर आयी। नागरिक हमेशा की तरह सुबह नलों से पानी आने का इंतजार कर रहे थे। घंटो इंतजार के बाद भी नलों से पानी टपकता नजर नहीं आया। नागरिकों को परिसर में स्थित हैँडपंप और कुंओ के पानी का उपयोग करने की नौबत आन पडी। नलों में पानी नहीं आने से सबसे अधिक मजदूरवर्ग परेशान नजर आये। जो सुबह-सुबह कामों को निपटाकर मजदूरी कामों के लिए घर से निकल जाते है। इस संदर्भ में जलापूर्ति विभाग ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से तहसील के डांगोर्लीघाट स्थित जलापूर्ति केंद्र चारों ओर से घिर चुका था। केंद्र में पानी घूस जाने से जलापूर्ति सिस्टम को बंद कर दिया गया था। जिससे शहर के कुडवा स्थित जलशुध्दीकरण केंद्र में पानी सप्लाय नहीं होने से शहरी क्षेत्र में स्थित जलभंडारण टंकियों को पानी से भरा नहीं जा सका। बताया गया कि जलभंडारण टंकियों में आवश्यकता के अनुसार पानी उपलब्ध नहीं था। मंगलवार की सुबह हमेशा की तरह विभाग व्दारा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की गयी। जो शहर के निचले इलाकों में रह रहे नागरिकों के घरों तक ना के बराबर ही पहुंच सकी है। अधिकांश इलाकों की जलापूर्ति ठप रही।  जिसमें शहर के मार्केट, सिव्हिलाईन, गणेशनगर, रामनगर, गौतमनगर, श्रीनगर जैसे अनेक इलाके प्रभावित नजर आये। 

शीघ्र होगी जलापूर्ति 

अविनाश वी.पालथे, शाखा अभियंता, मजीप्रा गोंदिया के मुताबिक तहसील के डांगोर्लीघाट स्थित जलापूर्ति केंद्र अतिवृष्टि से घिर जाने से जलापूर्ति सिस्टम को बंद कर दिया गया था। जलभंडारण टंकियों को भरा नहीं जा सका। परिस्थिति सामान्य हो चुकी है। नागरिकों को हमेशा की तरह नियमित जलापूर्ति की जायेंगी। 

 

 

Created On :   17 Aug 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story