- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- विद्यार्थी कम से कम पांच लोगों का...
विद्यार्थी कम से कम पांच लोगों का मतदाता पंजीयन करवाएं
डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय श्री रामराव सरनाईक समाजकार्य महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से मतदाता पंजीयन व जनजागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा.डा. किशोर वाहाणे ने की जबकि प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शिका के रुप में माधुरी देशमुख उपस्थित थी । कार्यशाला का प्रस्ताविक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डा. भारती देशमुख ने किया । इस अवसर पर रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा. प्रसेनजित चिखलीकर भी उपस्थित थे ।
कार्यशाला में महविद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले विद्यार्थियों से मतदाता पंजीयन आवेदन भरकर लिए गए । अभियान के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा.डा. किशोर वाहाणे ने मतदाता पंजीयन और उसका महत्व विद्यार्थियों को समझाया । साथही महाविद्यालय में व्यावसायिक व सामाजिक कार्यों का प्रशिक्षण लेते समय प्रत्येक विद्यार्थी को एक जवाबदार सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में मतदाता पंजीयन को लेकर जनजागृति कर कम से कम 5 लोगों का मतदाता पंजीयन करवाने की अपील भी विद्यार्थियों से की । प्रमुख अतिथि तथा मतदाता पंजीयन पर्यवेक्षिका माधुरी देशमुख ने विद्यार्थियांे को मतदाता पंजीयन का महत्व बताते हुए मतदाता पंजीयन आवेदन कैसे भरे, इसे लेकर गहन मार्गदर्शन किया । इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के 80 विद्यार्थियों ने मतदाता पंजीयन आवेदन भरकर दिया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने वाशिम शहर में मतदाता पंजीयन को लेकर रैली के माध्यम से समाज में जनजागृति की । कार्यशाला का सूत्रसंचालन मयुरी अवताडे ने तो आभार श्रावणी राजणकर ने व्यक्त किया । कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी तादाद में उपस्थित थे । राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों ने कार्यशाला को सफल बनाने के लिए परीश्रम किया ।
Created On :   28 Nov 2021 5:26 PM IST