राज्यपाल कोश्यारी के हाथों वाशिम स्काउट व गाइड सम्मानित

Washim scouts and guides honored by Governor Koshyari
राज्यपाल कोश्यारी के हाथों वाशिम स्काउट व गाइड सम्मानित
उपलब्धि राज्यपाल कोश्यारी के हाथों वाशिम स्काउट व गाइड सम्मानित

डिजिटल डेस्क, वाशिम। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों 26 अप्रैल को मुंबई के राज्य भारत स्काउट तथा गाइड पैविलियन, शिवाजी पार्क में सम्पन्न स्काउट व गाइड राज्य पुरस्कार प्रमाणपत्र वितरण समारोह में जिले के स्काउट व गाइड को राज्य पुरस्कार प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । कारंजा तहसील के कामरगांव की जिला परिषद माध्यमिक शाला की गाइड गार्गी देशमुख, मंगरुलपीर तहसील के धानोरा (खुर्द) की धानोरकर आदर्श विद्यालय की गाइड गायत्री भोयर, यावर्डी स्थित श्री बाबासाहब धाबेकर विद्यालय के स्काउट साहिल काकड, श्री सखाराम महाराज विद्यालय लोणी के स्काउट कृष्णा धोत्रे को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों सम्मानित किया गया । इस अवसर पर क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री तथा राज्य भारत स्काउट व गाइड के अध्यक्ष सुनील केदार, राज्यमंत्री श्रीमती आदिति तटकरे तथा स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त व क्रीड़ा आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया प्रमुख रुप से उपस्थित थे । पुरस्कार मिलने पर जिले के स्काउट व गाइड तथा जिला स्काउट गाइड के कान्टिजेंट लीडर श्रीमती अंजली धानोरकर का विधायक अमित झनक, शिक्षाधिकारी रमेश तांगडे व राजेंद्र शिंदे, स्काऊट जिला संगठक राजेश गावंडे, गाइड जिला संगठक प्रीति गोल्हर, वाशिम स्काउट गाइड कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने अभिनंदन किया ।
 

Created On :   28 April 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story