- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- मतदान को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
मतदान को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले की 14 जिला परिषद गुटों तथा 27 पंचायत समिति गणों के उपचुनाव का मतदान मंगलवार 5 अक्टूबर को होगा। मतदान को लेकर प्रशासकीय विभाग सजग हो चुका है। मतगणना जिले के 6 स्थानों पर होगा। 410 ग्रामों में 292 भवनों और 559 बूथों पर मतदान होगा। इस दौरान जिले के 83 संवेदनशील बूथों पर कड़ा प्रबन्ध किए जाने की जानकारी जिला अधीक्षक बच्चनसिंह ने दी। इन स्थानों पर अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार दोपहर को तहसीलस्तर से मतदान केंद्राें पर सामान भेजा गया, मतदान की प्रक्रिया मंगलवार सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे की समयावधि के बीच चलेगी। कोविड-19 को लेकर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन होने की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। विजयी प्रत्याशियों के लिए शासन निर्देशानुसार शोभायात्रा निकालना प्रतिबंधित है। नागरिकों से भी कोरोना के दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई है।
Created On :   4 Oct 2021 10:12 PM IST