भोपाल के नाम से पिन डालकर हो रहा था सरिया का परिवहन

was being done by putting a pin in the name of Bhopal, the Anti-Eviction Bureau team caught two trucks full of bars.
भोपाल के नाम से पिन डालकर हो रहा था सरिया का परिवहन
सिवनी भोपाल के नाम से पिन डालकर हो रहा था सरिया का परिवहन

डिजिटल डेस्क सिवनी , जीएसटी की एंटी इवीजन ब्यूरो की टीम ने सिवनी और छपारा में सरिया से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है। दोनों ट्रकों पर ६.८३ लाख रुपए की पैनाल्टी लगाई गई है। सरिया नियम विपरीत ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार रायपुर से छिंदवाड़ा के परासिया जा रहे ट्रक को टीम ने छिंदवाड़ा बायपास पर रोका। ट्रक क्रमांक एमएच ४० बीएल ३२५४ में ३० टन सरिया भरा था। कागजात मांगने पर ई वे बिल पाया गया लेकिन उसमें जो ट्रांसपोटिंग के लिए पिन नंबर डाला गया था वह भोपाल का था। इस पर ५.२३ लाख की पैनाल्टी लगाई गई। बताया गया कि ट्रांसपोर्टर इसी ई वे बिल पर दो बार परिवहन कर सकता था। इस प्रकार नागपुर से छपारा जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी २० जी ४२२८ को बिना ई-वे बिल के पकड़ा गया। संबंधित फर्म पर १.६० लाख की पैनाल्टी लगाई गई। एंटी इवीजन ब्यूरो के ज्वाइंट कमिश्नर आरके ठाकुर ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जांच की जा रही है। जहां कमियां पाई जा रही है वहां पर कार्रवाई हो रही है।

Created On :   15 Jan 2022 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story