नागौद और सोहावल सीईओ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

Warrant against nagood and sohawal ceo, not reach district forum
नागौद और सोहावल सीईओ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट
नागौद और सोहावल सीईओ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

डिजिटल डेस्क,सतना। आदेश की नाफरमानी करना सोहावल और नागौद सीईओ को भारी पड़ गया। जिला फोरम पीठ ने नाफरमानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोहावल और नागौद सीईओ को गैर जमानती वारंट से तलब किया है। अधिवक्ता कमलेश प्रसाद अहिरवार ने बताया कि आम आदमी जनश्री बीमा योजना के तहत साधारण मृत्यु पर 30 हजार और दुर्घटना मृत्यु पर 75 हजार रुपए की राशि शासन द्वारा आश्रित को दी जाती है, जिसका भुगतान सीईओ के माध्यम से होता है। राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर कुसमा अहिरवार की ओर से सोहावल सीईओ के विरुद्ध और अरुणेश अहिरवार की ओर से नागौद सीईओ के विरुद्ध जिला फोरम में  शिकायत दी गई थी। जिला फोरम पीठ ने शिकायत सही पाये जाने पर आवेदक के पक्ष में और सीईओ के खिलाफ आदेश पारित किया था। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर नागौद और सोहावल सीईओ के खिलाफ इजराय प्रकरण जिला फोरम में आदेश का पालन कराये जाने के लिए पेश किया गया है। दो ही इजराय प्रकरणों में सीईओ हाजिर नहीं हो रहे थे और फोरम के आदेश की नाफरमानी कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला फोरम ने नागौद और सोहावल सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर तलब किया है।
 

रुपए मांगने का वीडियो वायरल होने पर महदेवा पटवारी निलंबित 

राजस्व महकमे में दो दिनों से महदेवा की पटवारी का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद चल रहे घटनाक्रम का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया है। कलेक्टर डा. सत्येंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पटवारी रानू ठाकुर से निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि महदेवा की एक जमीन के रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए पटवारी रानू ठाकुर का रुपए लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद निलंबित पटवारी आस्पताल में भर्ती हो गई और राजस्व निरीक्षक और हल्का के पूर्व पटवारी पर अनैतिक तरीके से कार्य कराए जाने का दबाव बनाया था। इस बीच महिला थाना में कार्रवाई का आवेदन दिया था।महदेवा हल्का पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड अपडेट करने के लिए मांगी गई रकम का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने सभी पटवारियों को मंगलवार को हरहाल में तहसील कार्यालय में रिकार्ड अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। अगर यह काम नहीं किया गया संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल नामांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पटवारियों के रिकार्ड अपडेट करने के बहाने रिकार्ड तो लेकर जाते थे लेकिन काम नहीं करते थे। इस वजह से विवाद की स्थिति बनती थी। सभी पटवारियों को हर मंगलवार को रिकार्ड अपडेट करना होगा।
 

Created On :   19 Jun 2019 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story