किसानों की मांगों जल्द पूरी न की गई तो होगा आंदोलन

Warning - If the demands of the farmers are not met soon, there will be agitation
किसानों की मांगों जल्द पूरी न की गई तो होगा आंदोलन
चेतावनी किसानों की मांगों जल्द पूरी न की गई तो होगा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, चिमूर। महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं। इससे किसानों की दिवाली अंधेरे में हैं। किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण नहीं करने पर किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर तीव्र आंदोलन की चेतावनी विधायक बंटी भांगड़ीया ने दी है। भाजपा की ओर से मंगलवार को विधायक बंटी भांगड़ीया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की विविध मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके पश्चात विविध मांगों को लेकर उपमंडल अधिकारी प्रकाश संकपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन भेजा गया। विभिन्न मांगों में किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाए, वर्ष 2020 में फसल बीमा के शेष किसानों को फसल बीमा दिया जाए, चालू िवत्तीय वर्ष के लिए किसानों को फसल बीमा दिया जाए, गीला-सूखा चंद्रपुर जिले को घोषित किया जाए, किसानों को आज तक की कर्जमाफी दी जाए, कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए, उपभोक्ताओं और कोरोना काल के किसानों का बिजली बिल माफ किया जाए, दीवाली से पहले बेसहारा लाभार्थियों के खाते मानधन जमा किया जाए आदि की मांगे शामिल है। इस धरना आंदोलन में भाजपा राज्य सदस्य वसंत वारजुकर, डा.श्याम हटवादे, जिला सचिव राजू देवतले, तालुका अध्यक्ष राजू पाटील झाडे, भाजपा तहसील युवा मोर्चा के अध्यक्ष किशोर मुंगले भाजपा महिला अाघाड़ी तहसील अध्यक्ष माया ननावरे, प्रकाश वाकड़े समीर राचलवार, प्रदीप कामडी, मनीष तुम्पलीवार, प्रशांत चिडे, सचिन फरकाडे, संजय कुंभारे, रमेश कंर्चलावर अमित जुमडे, कलिम शेख अशोक कामडी, संदीप पिसे, नाना मेश्राम, नीलेश गभने, राकेश कामडी, छाया कंर्चलावर, पायल कापसे, भारती गोडे, कल्याणी सातपुते, आशा मेश्राम, मंजुषा ठोंबरे भारती हलके, दीपाली बानकर वर्षा लोनारकर ज्योति ठाकरे, दुर्गा चावरे, राजू बांनकर, रवि लोहकरे सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। संचालन एकनाथ थुटे ने तथा आभार प्रफुल्ल कोलते ने किया।

Created On :   3 Nov 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story