- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हॉस्टल से निकालने व फेल करने की...
हॉस्टल से निकालने व फेल करने की धमकी देकर वार्डन ने युवती से किया रेप
डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए पालक यह सोचकर भेजते हैं कि अच्छी शिक्षा लेने से बच्चों का करियर बन जाएगा लेकिन कई बार शहर में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। जिससे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के अलावा परिजनों को भी ढेरों दिक्कतों का साामना करना पड़ता है। नागपुर में भी ऐसा ही एक वाक्या सामने आया। यहां प्रशिक्षण लेने आई एक युवती से छात्रावास में वार्डन द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामने में हिंगना थाने में आरोपी वार्डन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना गायकवाड़ पाटील इंटरनेशनल स्कूल, घूटी के छात्रावास में हुई है। पीड़िता को फेल करने की धमकी भी दी गई थी।
फेब्रिकेशन का प्रशिक्षण लेने आई थी
पुलिस के अनुसार मई से जुलाई 2019 के बीच दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास कौशल्य योजना के तहत हिंगना थाना क्षेत्र के गायकवाड़ पाटील इंटरनेशनल स्कूल, घूटी के छात्रावास में प्रशिक्षण रखा गया था। इसमें 25 वर्षीय पीड़िता फेब्रिकेशन का प्रशिक्षण लेने गई थी। वह जिस छात्रावास में ठहरी हुई थी, वहां के वार्डन पंकज लीलाधर वड़स्कर (25) से उसकी पहचान हुई। 26 जुलाई की रात दस से ग्यारह बजे के बीच पंकज ने पीड़िता को यह कहकर छात्रावास के दूसरे माले पर बुलाया कि उसके सिर में तेज दर्द हो रहा है, इसलिए वह बाम लेकर आए। जब पीड़िता बाम लेकर गई, तो पंकज ने उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद घटना के बारे में किसी और को बताने पर छात्रावास से निकलवाने तथा प्रशिक्षण में फेल करावाने की धमकी दी थी। इससे डरी-सहमी पीड़िता ने चुप्पी साध ली। घटना के बाद से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और सदमे से उबर नहीं पा रही थी, जिससे घटना के लगभग तीन महीने बाद वह संबंधित थाने पहुंची और वार्डन पंकज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है। घटटना से हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी दहशत में है।
Created On :   30 Sept 2019 10:56 AM IST