वैनगंगा नदी को किया जाएगा प्रदूषण मुक्त

Wainganga river will be made pollution free
वैनगंगा नदी को किया जाएगा प्रदूषण मुक्त
भंडारा वैनगंगा नदी को किया जाएगा प्रदूषण मुक्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा. वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने के संबंध में उपाय योजना करने का निर्देश पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिए हैं। जिसके अनुसार सभी शासकीय प्रणाली ने लघु व दीर्घकालीन उपाय योजना के कृति का नियोजन तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय आयुक्त प्राजक्त लवंगारे  (वर्मा) ने मंगलवार को दिए है। विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में आयोजित जायजा बैठक में वह बोल रही थीं। भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम, नागपुर के जिलाधिकारी आर. विमला, नागपुर महापालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी, नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, भंडारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति मनोजकुमार सूर्यवेशी, उपायुक्त(गोसीखुर्द) आशा पठान, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रादेशिक अधिकारी अशोक करे, उप प्रादेशिक अधिकारी आनंद काटोने समेत नागपुर व भंडारा जिले के नगर परिषदों के मुख्याधिकारी, जलसंपदा विभाग व अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने इस समय नाग, पिवली, कन्हान व वैनगंगा नदी के प्रदूषण के संबंध में जानकारी दी। नागपुर महापालिका, जिले के विविध नगरपालिका, ग्राम पंचायत क्षेत्रों का गंदा पानी नाग, पीली व कन्हान नदी में छोड़ा जाता है। इस नदियों में दूषित पानी तथा भंडारा जिले की नगरपालिका का दूषित पानी वैनगंगा नदी में आने से वैनगंगा का पानी दूषित हो रहा है। इसे नियंत्रण करने के लिए सभी संबंधित स्थानीय स्वराज्य संस्था व शासकीय प्रणाली को नदियों में छोड़े जा रहे दूषित पानी पर प्रक्रिया करना आवश्यक है। इसके लिए लघु व दीर्घकालीन उपाययोजना का कृति नियोजन तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश लवंगारे ने दिए। नागपुर जिले के छह नगरपालिका का जायजा लिया गया। लघु व दीर्घकालीन उपाय योजना का नियोजन किया गया। इसके अनुसार कार्यवाही शुरू होने की नागपुर जिलाधिकारी आर. विमला ने बताई। भंडारा जिले से वैनगंगा नदी में छोड़ा गए दूषित पानी पर प्रक्रिया करने बारे में उपाय योजना संबंधी जानकारी जिलाधिकारी संदीप कदम ने दी। नागपुर महापालिका क्षेत्र में दूषित प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति तथा प्रस्तावित दूषित प्रकल्प की जानकारी महापालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी ने इस समय दी। 

Created On :   24 March 2022 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story