- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- जिले की आठ ग्रापं के चुनाव सरपंच पद...
जिले की आठ ग्रापं के चुनाव सरपंच पद के लिए भी होगा मतदान
डिजिटल डेस्क, अकोला। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार अकोला जिले की आठ ग्राम पंचायतों के चुनाव होने जा रहे है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ही सरपंच पद के लिए सीधे नागरिक मतदान कर पाएंगे। 18 सितंबर को मतदान प्रक्रिया होगी, जबकि 19 को मतगणना। चुनाव घोषित होते ही संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है, ऐसी जानकारी ग्रापं, जिपं, पसं चुनाव विभाग की ओर से दी गई। जनवरी 2021 से मई 2022 के दौरान कार्यकाल पूरा हो चुकी तथा जून 2022 से सितंबर 2022 के दौरान कार्यकाल खत्म करनेवाली ग्रामपंचायतों के चुनाव सरपंच पद के साथ घोषित किए गए है। इसमें अकोट तहसील के पोपटखेड, धारगड़, धारूर रामापुर, अमोना, सोमठाणा, कासोद शिवपुर, गुल्लरघाट तथा बालापुर तहसील की व्याला ग्राम पंचायत मिलाकर आठ ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। संबंधित तहसीलदार 18 अगस्त को चुनाव की नोटिस जारी करेंगे। 24 अगस्त से 1 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने का अवधि निर्धारित किया गया, लेकिन शासकीय अवकाश के कारण 27, 28 तथा 31 अगस्त को नामांकन दाखिल नहीं हो पाएंगे। नामांकनों की छंटनी शुक्रवार 2 सितंबर को होगी। 6 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक नामांकन पीछे लिए जा सकेंगे। मतदान रविवार 18 सितंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतगणना व नतीजा 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
Created On :   14 Aug 2022 4:33 PM IST