चुनाव में लगे अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया शुरू

Voting process begins with postal ballot for officials engaged in elections
चुनाव में लगे अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया शुरू
चुनाव में लगे अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय सेना में कार्यरत अधिकारी व जवान भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया अपनाई जाती है। चुनाव प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा प्रभावी तरीके से चलाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने दी है।  

जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन सभागृह में पोस्टल बैलेट सिस्टम ऑनलाइन पद्धति से स्वीकारने बाबत चुनाव निर्णय अधिकारी, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी और तकनीकी सहायकों को ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) बाबत प्रात्याक्षिक द्वारा जानकारी देकर जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। बैठक में उपजिलाधिकारी रविंद्र कुंभारे, जिला समन्वयक नोडल अधिकारी (आईसीटी) उमेश घुग्गुसकर, जिला सूचना अधिकारी व नोडल अधिकारी अनिल गडेकर, सूचना तकनीकी अधिकारी हरिश अय्यर, क्षमा बोरुले आदि उपस्थित थे। 

सुविधा उपलब्ध कराई गई

जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में चुनाव विषयक कामकाज में लगे मतदाताओं को मतदान करने के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) अथवा पोस्टल बैलेट (पीबी) सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जो कर्मचारी चुनावी कामकाज के लिए नियुक्त हुए हैं, लेकिन उनका नाम बाहरी जिले के मतदाता सूची में है, वे पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आवेदन संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी को दें। सेना के सर्विस वोटर्स के लिए ईटीपीबीएस प्रणाली इस दौरान उपलब्ध कराई जा रही है। भारतीय सेना में कार्यरत अधिकारी व जवानों को मतदान प्रक्रिया में सहभागी होना सुलभ होगा। चुनाव निर्णय अधिकारी, भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईटीपीबीएस प्रणाली प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया। उल्लेखनीय है गत लोकसभा चुनाव के दौरान कई सरकारी कर्मचारी जो अपने निवास से दूर रहते हैं व चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी  चुनाव सेे वंचित रह गए थे। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी देखी गई। इस बार पुनरावृत्ति न हो इसलिए प्रशासन ने पहले ही कर्मचारियों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की है।

Created On :   3 Oct 2019 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story