- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- खामगांव की 16 ग्राम के मतदाओं ने...
खामगांव की 16 ग्राम के मतदाओं ने चुना अपना सरपंच
डिजिटल डेस्क, खामगांव. जिले समेत तहसील में ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आज मंगलवार 20 दिसम्बर को घाेषित किए गए। खामगांव तहसील की 16 ग्राम पंचायत के नतीजे दोपहर तक घोषित हुए जिसमें कई जगह कांटे की टक्कर देखने को मिली। कुछ ग्रामपंचायतों में एक तरफा नतीजे नजर आए। विगत कुछ दिनों से ग्राम पंचायत चुनावों से गांव-गांव में राजनीति की धूमधाम चल रही थी। 18 दिसम्बर को मतदान हुआ और आज नतीजे घोषित हुए। खामगांव तहसील के 16 ग्रा.प. की मतगणना सुबह दस बजे प्रशासकीय इमारत समीप होनेवाले चुनाव विभाग के हॉल में मतगणना शुरु हुई। इस समय विजयी हुए उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर जल्लोश किया। विजयी हुए सरपंच अपने दल के होने का दावा राजनैतिक पार्टियों व्दारा किया जा रहा हैं लेकिन विजयी हुए सरपंच कौन सी पार्टी के हैं, यह आने वाले एक से दो दिन में स्पष्ट होगा।
तहसील के विजयी हुए सरपंच
खुटपुरी-दीक्षा नितीन गवली, नांद्री-वंदना शेषराव कांडेलकर, दिवठाणा-रेखा गोपाल हेलोडे, किन्ही महादेव-त्रिगुणा रामेश्वर वाघ, वझर-पोर्णिमा दिलीप भारसाकले, माक्ता-शिल्पा गणेश ताठे, कवडगांव-सिंधु किसन राठोड, वडजी-अजाबराव दगडु वाघ, नागापुर-कैलास प्रल्हाद वासनकार, झोडगा-वंदना राम कटकवाल, सजनपुरी-सैय्यद मेहरून्निसा सैय्यद अबकर, कोंटी-संजय राजाराम ठोबरे, लोखंडा-दुर्गा श्रीकृष्ण ठाकरे, नायदेवी-वच्छलाबाई शालिग्राम तायडे, लोणीगुरव-अंबिका दिलीप भगत, जलका तेली-दीपक वसंता चव्हाण।
Created On :   21 Dec 2022 5:34 PM IST