- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- रायसेन: मतदान दिवस 03 नवम्बर को...
रायसेन: मतदान दिवस 03 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश
डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जारी आदेश के तहत मतदान दिवस 03 नवम्बर 2020 को रायसेन जिले की सीमा में स्थित समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो मतदाता के रूप में मतदान करने का हकदार है, उस व्यक्ति को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इसी प्रकार दैनिक मजदूर, आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन अवकाष और मजदूरी प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। सवैतनिक अवकाष का लाभ जिले की सीमा के अर्न्तगत पड़ोसी जिलो की दुकानों, फैक्ट्रियों, आफिसों आदि में कार्य करने वाले श्रमिकों को भी प्राप्त होगा। सभी दुकानों, फैक्ट्रियों, निजी तथा शासकीय आफिसों के संचालक आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगें।
Created On :   1 Oct 2020 2:06 PM IST