भट्ठन टोला में उल्टी-दस्त का मामला ४ और बच्चे बीमार, एक जिला अस्पताल रेफर

Vomiting-diarrhea case in Bhattan Tola, 4 more children sick, referred to a district hospital
भट्ठन टोला में उल्टी-दस्त का मामला ४ और बच्चे बीमार, एक जिला अस्पताल रेफर
सतना भट्ठन टोला में उल्टी-दस्त का मामला ४ और बच्चे बीमार, एक जिला अस्पताल रेफर

डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां ब्लॉक के भट्ठन टोला बस्ती में उल्टी-दस्त से पीडि़त ४ और बच्चे सामने आए हैं। पीडि़तों को सीएचसी मझगवां में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर एक मासूम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बीमार बच्चों में रिया मवासी (५), मोना मवासी (५), दिलीप मवासी (९) और १ साल का एक मासूम शामिल है। बुधवार को मेडिकल टीम ने बस्ती की स्कूल में कैंप लगाकर २५ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। बीएमओ डॉ तरुणकांत त्रिपाठी ने बताया कि बीमारी अब पूरी तरह नियंत्रण में है। कैंप लगाकर निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। दो पालियों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। उधर आईडीएसपी टीम ने २ और बीमार बच्चों के स्टूल सेंपल लिए। ५ बच्चों के स्टूल और २ पेयजल स्त्रोतों के सेंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भट्ठन टोला ११ से २३ अगस्त के बीच अलग-अलग कारणों से ५ लोगों की मौत हो गई थी।

Created On :   25 Aug 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story