राज्यों के जलदाय मंत्रियों की वर्चुअल कांफ्रेस प्रदेश के सतही जल स्रोतों को नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल करे

राज्यों के जलदाय मंत्रियों की वर्चुअल कांफ्रेस प्रदेश के सतही जल स्रोतों को नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल करे
राज्यों के जलदाय मंत्रियों की वर्चुअल कांफ्रेस प्रदेश के सतही जल स्रोतों को नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल करे

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 03 नवम्बर। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेश में भू-जल की कमी और गांवों तक गुणवत्ता युक्त पानी पहुंचाने की चुनौती को देखते हुए केन्द्र सरकार से ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने इंदिरा गांधी कैनाल, माही बांध, कड़ाना बैक वाटर, सोम कमला अम्बा बांध तथा जाखम बांध जैसे सतही जल के स्रोतों को नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शामिल करने की भी आवश्यकता जताई। डॉ. कल्ला मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित एनआईसी सेंटर से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में राज्यों के जलदाय मंत्रियों की वर्चुअल कांफ्रेस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भू-जल की कमी के कारण 24 जिलों की 168 पंचायत समितियों के करीब 1740 गांवों को सतही जल स्रोतों से पेयजल उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। वर्चुअल कांफ्रेस में जलदाय विभाग के शासन सचिव श्री नवीन महाजन, मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) श्री सीएम चौहान, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री आरके मीना, मुख्य अभियंता (तकनीकी) श्री दिनेश गोयल के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सतही जल स्त्रोतों से पेयजल ही स्थाई समाधान डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के आधार पर घरेलू जल सम्बन्धों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे है, परन्तु विषम भौगोलिक परिस्थितियों, रेगिस्तानी भू-भाग, गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों की अधिकता के साथ ही राजस्थान के अधिकतर क्षेत्र में स्थायी भू-जल स्रोतों की उपलब्धता नहीं होने के कारण पेयजल सतही जल स्त्रोतों के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाना ही दीर्घकालीन एवं स्थाई समाधान है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं के लिए आधारभूत ढांचे का तो निर्माण किया जा सकता है परन्तु 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति के लिए बाह्य सतही जल स्रोतों से जल की व्यवस्था करना चुनौती पूर्ण कार्य है। जल योजनाओ के लिए मिले 90 प्रतिशत सहायता जलदाय मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से आग्रह किया कि जल प्रदाय योजनाओं के लिए वर्ष 2013 से पूर्व की तरह राजस्थान को मिल रही 90 प्रतिशत हिस्सा राशि को फिर से बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों को वर्तमान में 90 प्रतिशत सहायता दी जा रही है, पहाड़ों पर पानी की कमी नहीं है, मगर राजस्थान जहां इन क्षेत्रों के मुकाबले सतही जल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है और भू-जल का स्तर भी बहुत नीचे है, वहां मात्र 50 प्रतिशत सहायता दी जा रही है। उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा इस बारे में बार-बार ध्यान आकर्षित किए जा रहा है, इस पर गौर किया जाए। जल जीवन मिशन में प्रगति की दी जानकारी जलदाय मंत्री ने वर्चुअल कांफ्रेस में जानकारी दी कि राजस्थान में एक करोड़ एक लाख ग्रामीण परिवार है। इनमें से 12 लाख 76 हजार परिवारों को 31 मार्च 2020 तक घर-घर जल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जा चुका है। शेष लगभग 88 लाख परिवारों को वर्ष 2024 तक घरेलू जल कनेक्शन दिए जाने है। इसके लिए वर्ष 2020-21 में 21 लाख परिवारों को लाभांवित करने के लक्ष्य के तहत कोविड-19 की परिस्थितियों के बावजूद अब तक लगभग 3 लाख परिवारों को घर-घर नल कनेक्शन दिए जा चुके है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्य को गति देने एवं 2020-21 के लक्ष्य को हासिल करने के लिये विभिन्न ग्रामीण पेयजल योजनाओं के 5 लाख 45 हजार नल कनेक्शन के लिये निविदायें आमंत्रित की गई है, इसमें से 2 लाख 34 हजार कनेक्शन के लिए आदेश दिये जा चुके है। साथ ही 7230 करोड़ रुपये की निविदाएं रेट कान्ट्रेट करने के लिये आमंत्रित की जा चुकी है, जिससे लगभग 21 लाख एक हजार कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके अलावा राज्य में 13 वृृहद् पेयजल परियोजनाओं (मेजर प्रोजेक्ट) की 1300 करोड़ रुपये की निविदाएं शीघ्र आमंत्रित की जाएगी, जिनके तहत 4 लाख 32 हजार कनेक्शन उपलब्ध होगें। इस प्रकार राज्य में लगभग 31 लाख 50 हजार नल कनेक्शन की योजना बना ली गई है। 

Created On :   4 Nov 2020 3:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story