तिरंगा यात्रा में कट्टे से फायर करने का वीडियो वायरल

Viral video of firing with gun in tricolor yatra
तिरंगा यात्रा में कट्टे से फायर करने का वीडियो वायरल
सतना तिरंगा यात्रा में कट्टे से फायर करने का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, सतना। तिरंगा यात्रा के दौरान कट्टे से हवाई फायर करने के आरोपी पर कोलगवां थाने में अपराध दर्ज किया गया है, इसी के साथ पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त की सुबह बाइक सवार युवाओं के एक समूह ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली, जो तकरीबन 9 बजे ईदगाह चौक के आगे पहुंची, तभी भीड़ में शामिल कान्हा उर्फ आर्यन कुशवाहा पुत्र बादल कुशवाहा, निवासी टिकुरिया टोला, ने कट्टा निकालकर हवा में फायर कर दिया, जिसका वीडियो उसी के साथी ने मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया। बाद में आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और पुलिस के पास पहुंच गया, जिसकी पड़ताल करते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि घटना सामने आने के दो दिन भी पुलिस आरोपी को पकडऩे में नाकाम रही है, उसके घर समेत संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
कोतवाली में भी दर्ज है मुकद्मा ---
आरोपी कान्हा कुशवाहा के खिलाफ सिटी कोतवाली में भी हत्या की कोशिश का एक अपराध पंजीबद्ध है। कुछ समय पूर्व आरोपी ने अपने एक साथी रॉकी कुशवाहा के साथ व्यंकट क्रमांक-2 स्कूल के पास संचालित दुकान में घुसकर गोली चलाई थी। उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गया था।

Created On :   17 Aug 2022 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story