ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क का निर्माण कार्य, पहले नाली का निर्माण करने पर अड़े लोग

Villagers stopped the construction work of the road
ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क का निर्माण कार्य, पहले नाली का निर्माण करने पर अड़े लोग
आक्रोश ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क का निर्माण कार्य, पहले नाली का निर्माण करने पर अड़े लोग

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिला परिषद की ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पुरानी पाइपलाइन खराब होने से ग्रामीणों द्वारा नई पाइपलाइन के निर्माण की मांग की गई है। किंतु उक्त मांग मंजूर होने से पूर्व सरकार के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माणकार्य शुरू किया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करते हुए जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन का निर्माण होने तक सड़क का निर्माणकार्य बंद रखने की मांग करते हुए सड़क का निर्माण रोका। यह मामला शनिवार, 5 फरवरी को तहसील के आसोला ग्राम में सामने आया। स्थानीय आसोला ग्राम में सरकार के ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पिछले कुछ वर्षों से जलापूर्ति की जा रही है। किंतु इस योजना के तहत पाइपलाइन खराब होने से ग्रामीणों को जलापूर्ति में दिक्कतें हो रही है। जिसके कारण ग्रामीणों ने स्थानीय ग्रापं के तहत सरकार से जलापूर्ति योजना के तहत नई पाइपलाइन के निर्माण की मांग की है। सरकार के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्थानीय आसोला से आथली तक कुल 2.430 कि.मी. लंबाई के सड़क का निर्माणकार्य मंजूर किया गया है। हालांकि इस निर्माण के तहत स्थानीय आसोला ग्राम में 750 मीटर लंबाई तक सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस बीच ग्रामीणों ने पाइपलाइन के निर्माण की पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू किए जाने से पाइपलाइन का निर्माण होने तक सड़क का निर्माण कार्य बंद करवाया है। स्थानीय आसोला ग्राम में सरकार की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शुरू किए गए सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण   घटिया दर्जे का होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। हालांकि सीमेंट कांक्रीट मार्ग निर्माण के दौरान पुराने मार्ग की खुदाई किए बगैर डामरीकरण पर ही सीमेंट कांक्री का कार्य किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। अभियंता रवि कापगते व ठेकेदार जायस्वाल ने घटनास्थल पहुंचकर निकृष्ट निर्माण में सुधार का आश्वासन दिया है।

Created On :   7 Feb 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story