ग्राम कोठा के ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन

Villagers of Village Kotha indefinite fast in front of District Magistrates office
ग्राम कोठा के ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन
आंदाेलन ग्राम कोठा के ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले की मालेगांव तहसील के ग्राम कोठा में डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा से सटकर कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ है । इस कारण डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथही धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम लेने में में बाधा निर्माण हो रही है । प्रतिमा के समीप किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कोठा के ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 25 अप्रैल से बेमियादी अनशन शुुरु किया है।अनशनकारियों ने अवगत कराया कि ग्राम कोठा में डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा से सटकर इंधन, पशु बांधना, खाद के लिए गड्ढा कर अतिक्रमण किया गया है । अतिक्रमण हटाने को लेकर सम्बंधितों को अनेक मर्तबा कहा गया लेकिन उन पर कोई भी परिणाम नहीं हुआ । इतना ही नहीं तो नियमित उपयोग के लिए रहनेवाले मार्ग पर भी इंधन ड़ालकर अतिक्रमण किया गया है । इस कारण गांव के ग्रामपंचायत सदस्य मदन शिवाजी इंगले, दिनकर इंगले, राजू इंगले, संतोष इंगले, गजानन इंगले, संतोष इंगले ने डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 25 अप्रैल से बेमियादी अनशन शुरु किया है । डा. बाबासाहब आंबेडकर स्नातक संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पडघान तथा प्रवीण पट्टेबहादुर ने अनशनकारियों से भेंट कर उनकी मांग उचित होने से सम्बंधितों से इसकी तत्काल दखल लेकर डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के समीप किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग की है । इसबीच बुधवार को अनशन का तीसरा दिन होने के बावजूद अब तक किसी भी अधिकारी ने अनशनस्थल को भेंट नहीं दी । 

Created On :   28 April 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story