- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- जांच करने गए वन अमले पर ग्रामीणों...
जांच करने गए वन अमले पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो घायल
डिजिटल डेस्क बालाघाट । बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजमा के बेरूटोला, खापा बीट में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों ने जांच करने गए 10 सदस्यी वन अमले पर हमला कर दिया। हमले में वनरक्षक आदित्य पटले को गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं, महिला कर्मी सुरजन बाई को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना बुधवार, 13 अक्टूबर सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खापा बीट के वन परिक्षेत्र अधिकारी, वन रक्षक सहित दस कर्मियों को मंगलवार रात गांव के पास गश्ती के दौरान फटाके की आवाज सुनाई दी। तफ्तीश करने पर वहां जंगली सूकर पकडऩे के लिए कुछ फंदे मिले। पास ही दो संदिग्ध व्यक्ति भी थे। इनमें से दिनेश मेरावी उम्र-38 ने पूछताछ में जंगली सूकर के शिकार के लिए फंदा लगाने और इस कृत्य में अन्य लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की। प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए वन अमला जब बुधवार सुबह गांव पहुंचा, तो दिनेश मेरावी के परिजनों ने बहस के बाद अमले पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बैहर पुलिस के मुताबिक, पुलिस को वन विभाग द्वारा घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
दो दिन पहले किया था सूकर का शिकार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदिग्धों द्वारा दो दिन दिन पूर्व फंदा लगाकर जंगली सूकर का शिकार करने की बात स्वीकार की गई है। मंगलवार रात गश्ती के दौरान मिले फंदे और दो दिन पूर्व हुए शिकार मामले में साक्ष्य जुटाने और पूछताछ करने वन अमला बुधवार सुबह गांव पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया।
इनका कहना है
वन अमले पर ग्रामीणों द्वारा हमले की जानकारी अभी नहीं मिली है। अगर ऐसा मामला है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
नरेंद्र कुमार सनोडिया, मुख्य वनसंरक्षक, बालाघाट
रजमा गांव के बेरूटोला में ग्रामीणों ने जांच करने गए वन अमले पर हमला किया है। पुलिस के पास फिलहाल विभाग की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्रकरण दर्ज मामले की जांच करेगी।
जयपाल इनवाती, थाना प्रभारी, बैहर
Created On :   13 Oct 2021 6:45 PM IST