- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का...
बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
By - Bhaskar Hindi |15 April 2022 12:15 PM IST
छिंदवाड़ा बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । बिजली कटौती को लेकर अंचल ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है। बीती रात ग्राम जुनेवानी सहित ग्राम लेंढोरी व आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने जुनेवानी में स्थित विद्युत वितरण केन्द्र का घेराव कर दिया। यहां प्रदेश सरकार और बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला भी दहन किया। जनपद सदस्य रवि खापरे ने बताया कि विद्युत वितरण को लेकर बिजली विभाग दोहरा रवैया अपना रहा है।
ग्रामीण अंचल में बेहिसाब अघोषित कटौती हो रही है। जिससे ग्रामीणों का परेशान होना पड़ रहा है। इससे बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई और नियमित बिजली प्रदाय की मांग उठाई।।
Created On :   15 April 2022 5:44 PM IST
Tags
Next Story