- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- मवेशी चराने गए ग्रामीण पर किया...
मवेशी चराने गए ग्रामीण पर किया हमला, उपचार के दौरान मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट । लालबर्रा मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम भांडामुर्री के जंगल में शनिवार को मवेशी चराने गए ग्रामीण पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय सखाराम वल्द घुडऩ भांडामुर्री निवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सखाराम मवेशी को लेकर समीप के ही जंगल मे गया हुआ था। इस दौरान झाडिय़ों मे छुपे तेंदुआ ने पहले तो मवेशी पर हमला किया किन्तु मवेशी का भगाने के दौरान झपटकर तेंदुआ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल हो गया था ग्रामीण
हमले में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और शोर शराबा कर गांव की सीमा तक पहुंचा। गंभीर हालते में ग्रामीण को तत्काल की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 1.30 से 2 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पंचानामा कार्रवाई की।
बड़ी संख्या मे है वन्यप्राणी
इधर लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत भांडामुर्री समेत आसपास के जंगलो में बड़ी संख्या में वन्यप्राणी है। इस संबंध में लालबर्रा पांढरवानी के सरपंच अनीश खान का कहना रहा कि भांडामुर्री, सोनेवानी समेत आसपास के वनबाहुल्य क्षेत्रो में बाघ, तेंदुआ, सांभर, हिरण समेत अन्य वन्यप्राणियों के होने की खबर है। विभागीय तौर पर ग्रामीणजनो को जंगल में नही जाने का आग्रह किया जाता आ रहा है लेकिन ग्रामीणजन मवेशी चराने जंगल की ओर चले जाते है जिससे वन्यप्राणी हमला कर देते है।
इनका कहना है
शनिवार को भांडामुर्री निवासी 55 वर्षीय सखाराम वल्द घुडऩ कक्ष क्रमांक 399 में मवेशी चराने जंगल गया था इस दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। विभागीय तौर पर पंचानामा बनाया गया है। तथा नियमो के अनुसार मृतक के परिजनो को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
रवि गेडाम रेंजर वन विभाग
Created On :   14 Aug 2021 7:16 PM IST