- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जंगल की आग से सहमा गाँव, फायर...
जंगल की आग से सहमा गाँव, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जंगल में आग लगी तो उससे सटे गाँव में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित िकया गया और दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला। जंगल को बचाते हुए गाँव को भी सुरक्षित कर लिया गया।
फायर ब्रिगेड से िमली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेमरा डुंगरिया में गाँव से लगा हुआ घना जंगल है। दोपहर करीब 3 बजे जंगल में आग लग गई। आग की लपटों से गाँववासी विचलित हो गए क्योंिक उनके मकान भी आग की जद में आ सकते थे। ऐसे में पंचायत सचिव दीपक साहू ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित िकया जहाँ से यह सूचना दमकल विभाग पहुँची और कुछ ही देर में दमकल वाहन वहाँ पहुँच गया और आग को नियंत्रित िकया गया।
पचपेढ़ी में झाडिय़ों में लगी आग-
दोपहर करीब 3.25 बजे पचपेढ़ी रादुविवि कुलपति निवास के समीप बीएसएनएल के क्वार्टर हैं। यहाँ पर आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुँचा तो पता चला कि झाडिय़ों में आग लगी है। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।
Created On :   5 May 2021 10:55 PM IST