विकास यात्रा के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Vikas Yatra: Revenue and Transport Minister performed Bhoomi Pujan of development works worth crores
विकास यात्रा के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन
भोपाल विकास यात्रा के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विकास यात्रा आमजन के जीवन को शसक्त और समृद्ध बनाते हुये उनकी जिन्दगी बदलने का अभियान है। विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ते हुये उनके जीवन स्तर को उठाना सरकार मुख्य उद्देश्य है। विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण अभियान है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निकाली गई विकास यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कही। इस अवसर पर मंत्री राजपूत द्वारा नये मतदाताओं का स्वागत किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया एवं विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री राजपूत ने गुरूवार को विकास यात्रा के दौरान ग्राम तालचिरी, हनौतासागर, लखनी, सोठिया तथा सलैयागाजी पहुंचे थे, जहां उन्होंने करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन करते हुये क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ग, हर समाज के लिये समानता से काम करने वाली सरकार है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, निःशुल्क खाद्यान वितरण, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना जैसी कई योजनायें है जो हर वर्ग, हर समाज के लोगों को बिना भेदभाव के चलाईं जा रहीं है जिनसे लोग लाभांवित हो रहे है। प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजना से जोड़ना है जो किसी भी कारणवश अबतक नहीं जुड़ पाये हैं। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने  पंचायत भवन, मंदिर निर्माण, स्कूल की बाऊंड्रीबाल निर्माण कार्य, सीसी रोड एवं आईटी सेंटर, स्ट्रीट लाईट, रविदास मंदिर, सुदुर सड़क मार्ग सोठिया से वीरपुरा तक, प्राथमिक शाला की बाऊंड्रीबाल, हाई माक्श लाईट, मंगल भवन सहित कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुये ग्रामवासियों को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, बाला प्रसाद तिवारी, भोले यादव, गोविंद यादव, रोशन कुर्मी, जगन्नाथ कुर्मी, चैनसिंह चढ़ार, शोभाराम चढ़ार, मुन्नालाल, भगवानदास, रघुवीर सिंह, पप्पू जैन, रामसींग ठाकुर सहित एस.डी.एम तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, जनपद सीईओ, सरपंच, सचिव सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Created On :   9 Feb 2023 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story