आगर: इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस सॉफ्टवेयर संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, आगर। आगर-मालवा आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वेंकटेश बालासुब्रमन्यम ने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस सॉफ्टवेयर की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति को दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री महान भारत सागर सहित राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के विभागीय नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। प्रो. बालासुब्रमन्यम ने प्रेजेन्टेशन के जरिये रोड एक्सीडेंट के विभिन्न पैरामीटर्स पर बनाए गए एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिये 5-ई इम्पेथी, इन्फोर्समेंट, एजुकेशन, एमरजेंसी केयर, इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष पुलिस महानिदेशक श्री महान भारत सागर ने प्रदेश में दुर्घटना की स्थिति और वर्तमान कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया। श्री सागर ने कहा कि विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर एप में रीयल टाइम एक्सीडेंटल डाटा एकत्रित होने से इन्वेस्टीगेशन आदि में काफी सुविधा हो जाएगी। पुलिस को केस स्टडी में भी फायदा पहुँचेगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों से एप के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Created On :   12 Sept 2020 3:17 PM IST